काशीपुर में बिजली का तार टूटकर बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत
बिजली का तार टूटकर एक वृद्ध व्यक्ति के ऊपर गिर गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उनके घर के निकट हुआ।
काशीपुर, उधमसिंह नगर [जेएनएन]: बिजली का तार टूटकर एक वृद्ध व्यक्ति के ऊपर गिर गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उनके घर के निकट हुआ।
कटोराताल निवासी शाहिद हुसैन (60) पुत्र स्व. शाबिर हुसैन नगरनिगम स्थित सेलटैक्स विभाग से तीन वर्ष पूर्व रिटायर्ड हो गए थे। उनके बेटे शाबाज का देहरादून बीटेक का पेपर था। उसे बस तक छोड़ने के लिए वह सुबह पांच बजे पैदल रोडवेज बस स्टैंड पर आए थे।
वापस लौटते समय घर के करीब सौ मीटर दूर एलटी लाइन का तार टूटकर उनके ऊपर गिर गया। करंट से जोर का झटका लगने से वह अचेत हो गए। आनन फानन परिजनों ने निजी चिकित्सक को सूचना देकर बुलाया। उसने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।