अवैध संबंध ने ली मुस्कान की जान, प्रेमी संग बहन बनी हत्यारिन
हरिद्वार जिले के मंगलौर में एक बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गर्इ थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी मोनू को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार जिले के मंगलौर में दिनदहाड़े हुर्इ हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गुदरजुड़ा गांव की 10 साल की मुस्कान की हत्या उसके दूर के रिश्तेदार मोनू उर्फ गुरफान ने की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलौर कोतवाली के गदरजुड़ा गांव निवासी इनाम की 10 साल की बेटी मुस्कान की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना का पता उस वक्त चला जब मुस्कान की बड़ी बहन छत पर कपड़े सुखाने गर्इ।
पुलिस ने आरोपी मोनू उर्फ गुरफान जो मेरठ, सरधना के पिटलोकर का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मोनू दो दिन पहले मुस्कान के घर रहने आया था। शनिवार की सुबह मुस्कान ने अपनी बहन नाजरीन को मोनू के साथ छत पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
मुस्कान ने कहा कि वह यह बात मम्मी पापा को बता देगी। जिसपर पहले तो मोनू ने मुस्कान के सिर पर ईंट मारकर उसे बेहोश कर दिया और फिर नाजरीन ने उसे चाकू दिया। जिससे मोनू ने मुस्कान की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त किया चाकू भी बरामद कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।