Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा में चुनरी से बंधे मिले युवती व महिला के शव, सनसनी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 05 Aug 2017 10:54 PM (IST)

    गंगा में एक युवती व महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव आपस में चुनरी से बंधे थे। इससे हत्या व आत्महत्या के पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस की जांच चल रही है।

    गंगा में चुनरी से बंधे मिले युवती व महिला के शव, सनसनी

    हरिद्वार, [जेएनएन]: गंगा में एक युवती व महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों शव आपस में चुनरी से बंधे थे। इससे हत्या व आत्महत्या के पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस की जांच चल रही है। पुलिस ने शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मानकर चल रही है कि दोनों मां-बेटी व बहने हो सकती है। इस बावत पुलिस ने जिले की थाना पुलिस व ग्राम प्रधानों से संपर्क साधा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार सुबह ग्रामीण जगजीतपुर स्थित मातृसदन आश्रम के समीप से मवेशी लेकर गुजर रहे थे। ग्रामीणों ने पाया कि झाड़ियों के किनारे दो शव अटके पड़े हैं। इसकी सूचना कनखल पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंचे एसओ अनुज सिंह ने पुलिसकर्मियों की मदद से शवों को बाहर निकला।

     पुलिस ने पाया कि दोनों शव आपस में चुनरी से बंधे हुए थे। एक की उम्र करीब 20 साल व दूसरे की उम्र करीब 35 साल लग रही थी। पुलिस ने दोनों के नाम पते बावत आसपास रहने वाले लोगों से जानकारी जुटाई, लेकिन किसी ने भी जानकारी होने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। 

     

    इसकी सूचना जिले समेत बाहरी राज्यों की थाना पुलिस, ग्राम प्रधानों आदि को दी गई है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक मां-बेटी भी हो सकते हैं और दोनों बहने या रिश्तेदार हो सकते हैं। शिनाख्त के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर काम कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट में हो सकेगा। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि एक युवती के नाक से खून निकल रहा था। शव अधिक पुराने नहीं लग रहे हैं। 

     

     यह भी पढ़ें: काशीपुर में बिजली का तार टूटकर बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत

    यह भी पढ़ें: काशीपुर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

    यह भी पढ़ें: रायवाला में स्पीड ब्रेकर पर बाइक रपटने से साधु की मौत