दुकान से ले उडें हजारों के कपड़े, नगदी पर भी किया हाथ साफ
हरिद्वार में चोरों ने कपड़े की दुकान से हजारोंं के कपड़ों पर हाथ साफ कर लिया। इसके साथ ही वह दुकान के गल्ले में रखी नगदी को भी उड़ा ले गए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला बहादराबाद का है। जहां चोरों ने एक दुकान से हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।दरअसल, बहादराबाद के चौहान बाजार में हिमानी गारमेंट्स में रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान से करीब 50 से 55 हजार रूपये के कपड़े चोरी हुए हैं। साथ ही नौ हजार की नगदी पर भी हाथ साफ किया है।
आपको बता दें कि घटना का पता उसवक्त चला जब दुकान मालिक ने सुबह दुकान खोली। वह दुकान के हालात देखकर दंग रह गया। दुकान के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की सूचना दुकान मालिक ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान का निरीक्षण किया और जांच में जुट गर्इ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।