लुटेरे ने किया सोने के मंगलसूत्र पर हाथ साफ, सदमे में महिला
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सरेआम एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरा महिला के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर वहां से फरार हो गया।
रानीखेत, [जेएनएन]: पर्यटन नगरी रानीखेत में में कोतवाली से चंद कदम दूर सरेआम महिला से मंगलसूत्र लूट लिया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के कैंट बोर्ड कार्यालय के पास स्थित हाफमून लाइन में रहने वाली किशन बिष्ट की पत्नी मोहनी देवी से सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना उसवक्त की है जब मोहिनी देवी अपने घर लौट रही थी। जैसे ही महिला आशियाना पार्क के पास पहुंची एक युवक ने उसके सवा तोले का मंगलसूत्र लूट लिया। छीना झपटी के दौरान सोने के मंगलसूत्र के तीन दाने मौके पर ही गिर गए। घटना के तुरंत बाद ही महिला ने कोतवाली में तहरीर दी गई है।
वहीं घटना के खुलासे की बात तो दूर पुलिस अभीतक आरोपी की शिनाख्त नहीं कर पार्इ है। कोतवाल ने बताया कि वह महिला ताड़ीखेत में एएनएम के पद पर कार्यरत है।
यह भी पढें गहने चमकाने का झांसा देकर ले उड़े सोने के मंगलसूत्र
यह भी पढ़ें: कसता जा रहा जहरखुरानी गिरोह का शिकंजा, नेपाल के यात्री से लूट
यह भी पढ़ें: बड़े ही प्यार से व्यापारियों से लूट लिए 35 हजार, फिर फरार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।