Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापसी की मांग, विरोध में फूंका विधायक का पुतला

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sun, 10 Sep 2017 08:31 PM (IST)

    हरिद्वार के बहादराबाद में छात्र नेताओं ने विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने छात्र नेताओं पर दर्ज हुआ मुकदमा वापस लेने की मांग की।

    छात्र नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापसी की मांग, विरोध में फूंका विधायक का पुतला

    बहादराबाद, [जेएनएन]: गरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मोहित चौहान, तरुण चौहान, सौरभ चौहान के खिलाफ हुए मुकदमे को लेकर स्थानीय युवकों में बेहद आक्रोश है। आक्रोशित युवकों ने मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और कालीमाता चौराहे पर स्थानीय विधायक स्वामी यतीश्वरानंद का पुतला दहन किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्र निखिल चौहान ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने हमारे युवा नेताओं के खिलाफ जबरन मुकदमे दर्ज करवाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक ने अपनी दबंगई दिखार्इ है और पुलिस पर नाजायज दबाव बनाकर युवाओं को फंसाया है। इसके साथ ही उनका कहना है कि विधायक ने छात्र नेताओं को अपशब्द भी बोले।  

    उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने कहा कि वह मंत्री बनने वाले हैं, जिसके बाद वह उनको यहां नहीं रहने देंगे। वहीं प्रदर्शनकारी रवि चौहान ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार प्राप्त है इसीलिए एक जन प्रतिनिधि को यह बातें शोभा नहीं देती कि वो लाठी डंडों से युवाओं पर हमला कराए। 

    वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि वह इन युवाओं के खिलाफ किसी भी बाहरी व्यक्ति की गुंडागर्दी कभी सहन नहीं करेंगे और अगले चुनाव में इस विधायक का स्थानीय लोगों द्वारा भारी विरोध और बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर इस तरह की हरकतों से यह विधायक बाज नहीं आते तो उनका स्थानीय युवाओं द्वारा हर स्थान पर बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी युवा मोहित चौहान के साथ हैं और अगर जल्दी ही मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो उग्र आंदोलन भी होगा। 

    यह भी पढ़ें: हार से बौखलाए छात्रों ने भाजपा विधायक के आश्रम में की तोडफ़ोड़

    यह भी पढ़ें: दो युवकों से झड़प के बाद ग्रामीणों ने दरोगा को दौड़ाकर पीटा

    यह भी पढ़ें: सिपाही की गुंडागर्दी, नेपाल के यात्रियों से मारपीट कर लूटे 56 हजार

    comedy show banner
    comedy show banner