नाभा जेल ब्रेक प्रकरण: तरण तारन के सिपाही के नाम पर थी वर्दी की बुकिंग
नाभा जेल ब्रेक प्रकरण में पंजाब और हरिद्वार पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। पता लगा है कि तरण तारन जनपद के सिपाही के नाम पर वर्दी की बुकिंग हुई थी।
हरिद्वार, [जेएनएन]: नाभा जेल ब्रेक मामले में पंजाब एवं रुड़की पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस मामले में तरण तारन जिले में तैनात एक सिपाही के नाम पर वर्दी सिलाने को दी गई थी। बकायदा सिपाही का नाम व बेल्ट नंबर वहां दर्ज कराया गया था। पंजाब पुलिस ने सिपाही से पूछताछ की है।
27 नवंबर को पंजाब की नाभा ले से आंतकियों व बंदियों को हथियारों से लैस बदमाशों ने फायरिंग कर छुड़ा दिया था। इस मामले में पंजाब पुलिस जांच कर रही थी कि 30 नवंबर को हरिद्वार के मंगलौर में मोहम्मदपुर झाल के समीप पंजाब पुलिस की वर्दी बैग के अंदर मिली थी।
पढ़ें: इंजीनियर की मदद से कार लूटने के प्रयास में दांतों का डॉक्टर गिरफ्तार
इस घटना के तार देहरादून के साथ ही हरिद्वार से जोड़कर भी देखे जा रहे थे। वर्दी में लुधियाना के टेलर का मोबाइल नंबर लिखा था। नंबर के आधार पर पंजाब पुलिस व रुड़की एसओजी लुधियाना पहुंची थी। रुड़की पुलिस सूत्रों के मुताबिक लुधियाना में टेलर से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पंजाब के तरण तान में तैनात एक सिपाही के नाम पर वर्दी सिलाने के लिए दी गई थी।
पढ़ें:-जेल से भागे आतंकियों पर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट
बदमाशों ने सिपाही के नाम के साथ ही उसका बेल्ट नंबर भी टेलर को दिया था। 24 नवंबर को बदमाशों ने वहां से वर्दी हासिल कर ली थी। सूत्र बताते हैं कि पंजाब पुलिस ने सिपाही से पूछताछ की है, लेकिन सिपाही ने प्रकरण को लेकर जानकारी होने से इन्कार किया है।
पढ़ें:-शानो-शौकत से रहते थे नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड
चालीस लाख काल की जांच में जुटी एसओजी
27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हरिद्वार व रुड़की में करीब चालीस लाख काल् की गई है। इनमें से बदमाशों का नंबर निकालना किसी चुनौती से कम नहीं है। एसओजी संदिग्ध नंबरों को तलाशने में जुट गई है।
पढ़ें: दो दिन पहले रुड़की में देखे गए थे संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच
ढ़ाई सौ कारे निकली
27 नवंबर से तीस नवंबर के बीच पुरकाजी-नारसन बार्डर से हरिद्वार में करीब ढाई सौ होंडा अमेज कार ने प्रवेश किया और साथ ही वापस भी गई है। गाडिय़ों की तादात अधिक होने के कारण संदिग्ध कार को पहचाना किसी चुनौती से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।