Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर की मदद से कार लूटने के प्रयास में दांतों का डॉक्‍टर गिरफ्तार

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2016 07:05 AM (IST)

    कार लूट के प्रयास में दांतों के एक डॉक्‍टर को पुलिस को गिरफ्तार किया है। बदमाश इंजीनियर की मदद से पकड़ में आया।

    रुद्रपुर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर में कार चालक के प्रयास से लूट का प्रयास विफल हो गया। मामला रुद्रपुर का है। पुलिस ने एक इंजीनियर के सहयोग से एक बदमाश को दबोच लिया। बदमाश दांतों का डॉक्टर बताया जा रहा है। हालांकि दूसरा साथी भागने में कामयाब हो गया।
    जानकारी के अनुसार, ललित पुत्र राजेंद्र निवासी कटोराताल काशीपुर की कार बुक कर दो युवक रुद्रपर के लिए चले। रुद्रपुर से पहले पाम ग्रीन कॉलोनी के पास दोनों युवकों ने चालक के गले को बेल्ट से बांध कर दबोचने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दो दिन पहले रुड़की में देखे गए थे संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच
    चालक ने साहस का परिचय देते हुए कार को ब्रेक मार रोक दिया। चाबी निकाल कर चालक भाग निकला। पीछे से वहां पाम ग्रीन कॉलोनी के इंजीनियर योगराज सिंह ने चालक को भागते हुए देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची, उससे पहले योगराज ने संतुलन बिगड़ जाने पर सड़क पर गिरे एक बदमाश को दबोच लिया। हालांकि दूसरा साथी वहां से भाग निकला। उसी दौरान पुलिस पहुंच गयी। उन्होंने बदमाश को हिरासत में ले लिया।

    पढ़ें:-जेल से भागे आतंकियों पर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट
    एसपी क्राइम टीडी वेला ने घटना का खुलासा करते हुए पकड़े गए बदमाश का नाम महक गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता निवासी माय पुरम रामलीला मैदान के पास हयात नगर संभल उप्र बताया है। फरार बदमाश का नाम माइकल निवासी चंदौसी बस स्टैंड हयात नगर संभल बताया है। एसपी वेला ने चालक व इंजीनियर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पकड़ा गया बदमाश दांतो का डॉक्टर बताया जा रहा है।

    पढ़ें:-देहरादून में रची गई थी नाभा जेल ब्रेक की साजिश, दो गिरफ्तार

    पढ़ें:-शानो-शौकत से रहते थे नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड