Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानो-शौकत से रहते थे नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 29 Nov 2016 10:34 AM (IST)

    नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टर माइंड परमिंदर उर्फ पेंदा और उसका मित्र सुनील अरोड़ा देहरादून में शानो-शौकत से रहते थे। तीन कमरों का सेट 12 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर लिया था।

    देहरादून, [संतोष तिवारी]: नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टर माइंड परमिंदर उर्फ पेंदा और उसका मित्र सुनील अरोड़ा देहरादून में शानो-शौकत से रहते थे। किराए के जिस मकान को इन्होंने वार रूम के तौर पर इस्तेमाल किया वहां एशो-आराम के सभी साधन मौजूद थे। एसी, महंगे सोफे और परदे, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन और कीमती फ्रिज आदि। इसके अलावा ये लोग महंगी कारों में घूमते रहते थे। तीन साल से यहां रहने के बावजूद इसके इन लोगों को आस-पड़ोस के किसी भी परिवार से मेलजोल नहीं था।

    देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सदानंद दाते ने बताया कि शातिरों ने दून के जिस क्षेत्र में मकान किराए पर लिया वह कोई पॉश इलाका नहीं है, बल्कि मध्यमवर्गीय है। मकान मालिक आरके शुक्ला मोदी नगर शुगर मिल से सेवा निवृत्त हैं और घर पर अकेले ही रहते हैं। सुनील अरोड़ा ने इस मकान में तीन कमरों का सेट 12 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास के लोगों ने बताया कि इस घर में अक्सर लग्जरी कारों का आना-जाना लगा रहता था। हालांकि पड़ोस के परिवारों से इनका कोई मेल जोल नहीं था। छापेमारी के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि कोई नहीं जानता था कि ये लोग क्या करते हैं।

    पढ़ें:-जेल से भागे आतंकियों पर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

    एसएसपी ने बताया कि आरके शुक्ला इस समय पीलीभीत गए हुए हैं। उन्हें बुलाया गया है। उनसे भी मकान किराए पर देने के संबंध में पूछताछ की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि यदि उन्होंने मकान किराए पर देने से पहले सत्यापन कराया होता तो सुनील और परमिंदर पहले ही पकड़े जाते।

    पढ़ें:-शहीद संदीप रावत को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

    पत्नी और नौकर को थी साजिश की जानकारी
    एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने बताया कि सुनील की पत्नी गीता और उसके नौकर आदित्य को साजिश की पूरी जानकारी थी। घर में जब चर्चा होती तो दोनों मौजूद रहते थे। पुलिस ने इन दोनों से मिलने-जुलने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

    पढ़ें:-देहरादून में रची गई थी नाभा जेल ब्रेक की साजिश, दो गिरफ्तार