Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे खत्म हो गए थे, भीख मांग नहीं सकता; यह लिख वृद्ध ने दी जान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2016 05:30 AM (IST)

    मंसा देवी मंदिर मार्ग के जंगल में करीब 70 साल के वृद्ध ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक कि शिनाख्त नहीं हो पाई है। मरने से पहले इस वृद्ध ने बाकायदा सुसाइड नोट भी लिखा।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: मंसा देवी मंदिर मार्ग के जंगल में करीब 70 साल के वृद्ध ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक कि शिनाख्त नहीं हो पाई है। मरने से पहले इस वृद्ध ने बाकायदा सुसाइड नोट भी लिखा। इसमें जो जिक्र किया गया उसे पढ़कर हर कोई आश्चर्यचकित है।
    सुबह जंगल में शौच के लिए गए लोगों ने वृद्ध का शव पेड़ से लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-घर के आंगन में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
    करीब सत्तर वर्षीय इस वृद्ध ने शांतिकुंज के वस्त्र पहने हुए थे। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। कोतवाल योगेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि वृद्ध के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं घर से एक हजार रुपए लेकर निकला था। खर्च होने के बाद मेरे पास सिर्फ 20 रुपए बचे थे। जो मैंने मंसा देवी मंदिर में दर्शन कर चढ़ा दिए।

    पढ़ें-मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से गायब हुआ छात्र, पांच दिन बाद मिला शव
    सुसाइड नोट में जिक्र किया गया कि वह अच्छे घर का है। इसलिए भीख नहीं मांग सकता। शरीर में इतनी ताकत नहीं है कि वह मजदूरी कर सके। घरवालों को दुख न हो इसलिए उसने स्पष्ट किया कि मैंने इस नोट में अपना पता नहीं लिखा।

    पढ़ें:-कमरे में सो रही थी युवती, तभी पहुंचा पड़ोसी और फिर
    पुलिस के मुताबिक वृद्ध की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वृद्ध ने शांतिकुंज के कपड़े पहने हुए थे। ऐसे में शांतिकुंज से भी वृद्ध की पहचान कराने के लिए संपर्क किया जा रहा है।

    पढ़ें:-सिरफिरे के सिर पर खून सवार, भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट

    पढ़ें-पत्नी को लेने ससुराल आया युवक, गोली मारकर कर दी हत्या