मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से गायब हुआ छात्र, पांच दिन बाद मिला शव
किसी बात पर मां की डांट से क्षुब्ध दसवीं का छात्र पांच दिन पहले घर से गायब हो गया था, अब उसका शव पेड़ से लटका मिला।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: मां ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी डांट से बेटा हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। किसी बात पर मां की डांट से क्षुब्ध दसवीं का छात्र पांच दिन पहले घर से गायब हो गया था, अब उसका शव पेड़ से लटका मिला।
जानकारी के मुताबिक मूल रुप से पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के घायखाल गांव निवासी राजपाल का 16 वर्षीय पुत्र हिमांशु अपने नाना के साथ यमकेश्वर के दौराणा गांव में रहता था।
पढ़ें-पत्नी को लेने ससुराल आया युवक, गोली मारकर कर दी हत्या
वह राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में दसवीं कक्षा का छात्र था। बीती 11 अगस्त को मां की डांट से क्षुब्ध होकर हिमांशु घर से कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
पढ़ें:-बुजुर्ग दंपती में हुआ विवाद, पति ने पत्नी को मार दी गोली
आज सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर जंगल में हिमांशु का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पढ़ें:-कमरे में सो रही थी युवती, तभी पहुंचा पड़ोसी और फिर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।