कमरे में सो रही थी युवती, तभी पहुंचा पड़ोसी और फिर
रुड़की क्षेत्र में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म किया। लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
रुड़की, [जेएनएन]: एक गांव में युवक ने घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म किया। घर में सो रहे भाई को भनक लगी तो उसने आरोपी को पकड़ लिया। शोर शराबा होने पर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोपी की जमकर धुनाई कर दी, जिसमें वह सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल हो गया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष पर डरा धमकाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव डालने का आरोप भी लगाया है।
पढ़ें:-कलयुगी पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म का प्रयास, अब मिली ऐसी सजा
झबरेड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण की पुत्री बीकॉम की छात्रा है। बताया गया है कि ग्रामीण का एक रिश्तेदार सड़क हादसे में घायल हो गया था। इस रिश्तेदार को देखने के लिए परिजन गुरुवार को गए हुए थे। घर में मौजूद छात्रा ऊपर बने कमरे में जाकर सो गई, जबकि भाई नीचे के कमरे में सोया था। देर रात पड़ोस में रहने वाला हसीन मौका पाकर घर में घुस गया और छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।
छात्रा ने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने धमकी देकर चुप करा दिया। अचानक ही शोरगुल सुनकर नीचे सो रहे भाई की नींद खुल गई और वह उपर पहुंचा और शोर मचा दिया। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। युवक के भाई और अन्य लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी। मारपीट में हसीन के सिर पर गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई।
पढ़ें:-दिन में बनकर आया मेहमान, रात में करने लगा दुष्कर्म का प्रयास
सूचना मिलने पर झबरेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी को सिविल अस्पताल में उपचार दिलाया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
वहीं, आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग अब पीड़ित परिवार के लोगों को समझौता करने के लिए दबाव बना रहे है। पुलिस को भी इस मामले की शिकायत की गई है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष राकेश गुसाईं ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। धमकी के मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।