पत्नी को लेने ससुराल आया युवक, गोली मारकर कर दी हत्या
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में युवक पत्नी लेने ससुराल आया, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: लक्सर क्षेत्र में एक युवक अपनी पत्नी को लेने आया तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र की है। यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले के रसूलपुर गांव निवासी सोनू (28 वर्ष) पुत्र धीरपाल का विवाह दो वर्ष पूर्व गांव रोहाना जिला फतेहबाद हरियाणा निवासी साक्षी के साथ हुई थी। साक्षी के परिजन पिछले कई साल से हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में रह रहे हैं। दो माह पहले पति से अनबन के चलते साक्षी मायके आकर रहने लगी थी।
पढ़ें:-सिरफिरे के सिर पर खून सवार, भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट
सोमवार को सोनू पत्नी को लेने ससुराल लक्सर आया। यहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई नीटू ने मृतक की पत्नी साक्षी, सास मीना, साले अंकुर व सन्नी, मकान मालिक इस्लाम और साथी बबलू निवासी बसेड़ी लक्सर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। नीटू ने इस मामले में पुलिस में तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पढ़ें:-कमरे में सो रही थी युवती, तभी पहुंचा पड़ोसी और फिर
उधर, पुलिस का कहना है कि मृतक के पर्स से एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसके द्वारा अपनी सास, साले व दो अन्य लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। एसएसआइ जंहागीर अली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पढ़ें:-बुजुर्ग दंपती में हुआ विवाद, पति ने पत्नी को मार दी गोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।