Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग दंपती में हुआ विवाद, पति ने पत्‍नी को मार दी गोली

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    देहरादून के कांवली रोड क्षेत्र में किसी बात को लेकर बुजुर्ग दंपती में विवाद हो गया। इस पर बुजुर्ग ने पत्‍नी को तमंचे से गोली मार दी।

    देहरादून, [जेएनएन]: कोतवाली क्षेत्र के कांवली रोड पर रविवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर बुजुर्ग ने पत्नी को गोली मार दी। महिला को गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे महंत इंद्रेश अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

    जानकारी के अनुसार, कांवली रोड की शिव कालोनी में रहने वाले महिपाल शर्मा (70 पुत्र) रामदुलारे का सुबह पत्नी सुनीता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर महिपाल ने पत्नी सुनीता पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली सुनीता के सीने पर लगी और वह घायल होकर गिर पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-सिरफिरे के सिर पर खून सवार, भाई और भाभी को उतारा मौत के घाट

    आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। उधर, इस संबंध में कोतवाल एसएस बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    पढ़ें:-कमरे में सो रही थी युवती, तभी पहुंचा पड़ोसी और फिर