Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में तेंदुए ने कुत्‍ते को बनाया निवाला

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2016 01:00 AM (IST)

    हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में तेंदुए ने कुत्‍ते को निवाला बना लिया। इससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: पिछले काफी दिनों से शांत रहे धनौरी क्षेत्र में तेंदुए ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। आज सुबह तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया। इससे ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई है।

    शनिवार अल सुबह धनौरा गांव में ग्रामीण अनिल सैनी के पालतू कुत्ते को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। ग्रामीण अनिल ने बताया कि तड़के करीब दो बजे घर के बगल में बैठे कुत्ते को तेंदुए ने दबोच लिया। कुत्ते के भौंकने पर सभी उठे। तब तक तेंदुआ कुत्ते को लेकर जंगल की ओर निकल गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: तेंदुए की खाल की डिलीवरी करने दून आए दो तस्कर गिरफ्तार

    ग्रामीण शोभाराम, सुखबीर, मुल्कीराज, बृजेश, मांगेराम, रमेश चंद आदि का कहना है कि तेंदुए के क्षेत्र में लगातार दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। पहले भी तेंदुआ ग्रामीणों पर हमला कर चूका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की है।

    पढ़ें: गोली लगने के बाद भी भाग निकला नरभक्षी तेंदुआ, ग्रामीणों में आतंक
    वहीं, रुड़की रेंज के रेंजर देवेन्द्र प्रसाद बोडाई ने बताया कि क्षेत्र मे जहां भी तेंदुआ की घटनाएं हो रही हैं वहां गश्त बढ़ाई जाएगी। एक पिंजरा गांव धनौरा में आबादी के नजदीक लगाया जाएगा।
    पढ़ें:-उत्तराखंड: टिहरी में शिकारी ने तेंदुए को किया ढ़ेर

    पढ़ें: सड़क पर घायल मिला तेंदुआ, चिकित्सकों की टीम रवाना