राजनैतिक नैतिकता की हत्या कर दी सीएम नेः हरक सिंह
भाजपा नेता व पूर्व कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम हरीश रावत और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम ने राजनैतिक नैतिकता की हत्या कर दी है।

हरिद्वार, [जेएनएन]: भाजपा नेता व पूर्व कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम हरीश रावत और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम ने राजनैतिक नैतिकता की हत्या कर दी है।
हरिद्वार के बिरला घाट पर गुलशन कुमार की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. रावत ने कहा कि टीडीएम में कोई घोटाला या अनियमितता नहीं हुई थी। अतिवृष्टि के चलते गेंहू के बीजों में कुछ खराबी आ गई थी।
पढ़ें-उत्तराखंडः हरीश रावत और यशपाल आर्य के बीच भरोसे का संकट
उन्होंने कहा कि बीज खरीदा ही नहीं गया था। इसे किसानों से लिया गया था। इसके बावजूद सीएम उनको गलत तरीकों से फंसा कर डराना चाहते हैं। वह इस भ्रष्टाचारी सरकार के दमन से डरने वाले नहीं हैं।
पढ़ें: सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल मतीन सिद्दीकी
दिल्ली में दुष्कर्म के मामले उनके खिलाफ केस दर्ज होने पर हरक सिंह रावत ने कहा कि सीएम और उनके साथ के लोग राजनीतिक ओछापन दिखा रहे हैं। वह जल्द ही उनका चरित्र हनन करने वालों को बेनकाब करेंगें। साथ ही इस मामले में सीबीआ डायरेक्टर और गृहमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
पढ़ें- भाजपा नेता जुगरान ने ऊर्जा निगम के बहाने की सरकार की घेराबंदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।