Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनैतिक नैतिकता की हत्या कर दी सीएम नेः हरक सिंह

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    भाजपा नेता व पूर्व कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम हरीश रावत और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम ने राजनैतिक नैतिकता की हत्या कर दी है।

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: भाजपा नेता व पूर्व कृषि मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएम हरीश रावत और सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सीएम ने राजनैतिक नैतिकता की हत्या कर दी है।
    हरिद्वार के बिरला घाट पर गुलशन कुमार की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. रावत ने कहा कि टीडीएम में कोई घोटाला या अनियमितता नहीं हुई थी। अतिवृष्टि के चलते गेंहू के बीजों में कुछ खराबी आ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंडः हरीश रावत और यशपाल आर्य के बीच भरोसे का संकट
    उन्होंने कहा कि बीज खरीदा ही नहीं गया था। इसे किसानों से लिया गया था। इसके बावजूद सीएम उनको गलत तरीकों से फंसा कर डराना चाहते हैं। वह इस भ्रष्टाचारी सरकार के दमन से डरने वाले नहीं हैं।

    पढ़ें: सपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल मतीन सिद्दीकी
    दिल्ली में दुष्कर्म के मामले उनके खिलाफ केस दर्ज होने पर हरक सिंह रावत ने कहा कि सीएम और उनके साथ के लोग राजनीतिक ओछापन दिखा रहे हैं। वह जल्द ही उनका चरित्र हनन करने वालों को बेनकाब करेंगें। साथ ही इस मामले में सीबीआ डायरेक्टर और गृहमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
    पढ़ें- भाजपा नेता जुगरान ने ऊर्जा निगम के बहाने की सरकार की घेराबंदी

    पढ़ें-'किशोर उपाध्याय खुद मान चुके हैं, कांग्रेस में है भ्रष्टाचार'

    पढ़ें: मिशन 2017 के लिए भाजपा लेगी सोशल मीडिया का सहारा