ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का प्रदर्शन, तालाबंदी
उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी के कार्यालय में तालाबंदी की।
हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन ने विकास भवन में जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी के कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताया। साथ ही सरकार पर उपेक्षा और उनकी मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया।
दरअसल, प्रदर्शनकारी पंचायती राज विभाग में ग्राम्य विकास विभाग का फंक्शनल मर्जर संबंधी नीति समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर आक्रोशित है। जिसके चलते एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मपाल तेजवान, अशोक चौहान के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने विकास भवन पहुंचकर नारेबाजी की। इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के कक्ष और कार्यालय में ताला जड़ दिया।
इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ग्राम्य विकास विभाग का पंचायती राज में फंक्शनल मर्जर की बजाय पूर्ण रूप से विलय कर दे। मिनिस्टीरियल कर्मचारियों के प्रस्तावित ढांचे में संख्या बढ़ाते हुए प्रत्येक जनपद में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी पद सृजित कर स्वीकृत किया जाए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा मिनिस्टीरियल कर्मचारी का स्टाफिंग पैटर्न का लाभ 2001 से दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रति माह 1200 रुपये भत्ता स्वीकृत किया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पंचायती विभाग के प्रस्तावित ढांचे को संशोधित करते हुए स्वीकृत करने की मांग पूरी होने तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी को सौंपा। जिसपर उन्होंने भरोसा दिलाया कि मांगों का ज्ञापन निदेशक पंचायती राज को भेज दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।