पथरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक, तहस-नहस की फसल
हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांवों में हाथियों ने ग्रामीणों की फसल रौंद डाली। इससे किसानों में भय के साथ ही वन विभाग के प्रति रोष है। हाथियों को रोकने के उपाय करने की मांग की।
हरिद्वार, [जेएनएन]: पथरी क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आए दिन हाथी खेत में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। तड़के भी हाथियों ने गांव मिस्सरपुर में फसल रौंद डाली। इससे किसानों में भय के साथ ही वन विभाग के प्रति रोष है।
पिछले काफी समय से पथरी के गांव मिस्सरपुर, अजीतपुर आदि में हाथी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। किसानों ने हाथियों को रोकने के लिए कई बार वन विभाग से भी मांग की, लेकिन कोई हल नही निकल सका है। इसके चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर रहा है।
पढ़ें-हाथी ने विवाह समारोह से लौट रहे ग्रामीणों को दौड़ाया
तड़के ग्रामीण सोहन सैनी, बिंदर व रघुराम चौहान के खेत में हाथी घुस गए और फसलों को नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने हल्ला मचाने के साथ ही आग जलाकर हाथियों को जंगल की ओर दौड़ाया।
पढ़ें:-हरिद्वार में किसान के पीछे दौड़े हाथी, भागकर बचाई जान
क्षेत्र पचांयत सदस्य पंकज चौहान ने बताया कि क्षेत्र में हाथियों के आतंक से निजात दिलाने को कई बार वन विभाग से गुहार लगाई जा चुकी है। किसान के नुकसान का मुआवजा भी समय से नहीं दिया जा रहा है।
पढ़ें: हरिद्वार के धनौरी में हाथियों का तांडव, गन्ने और धान की फसल को रौंदा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।