हरिद्वार में नहीं थम रहा डेंगू, सामने आए 16 नए मरीज
डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हर दिन नए संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। हरिद्वार में फिर 16 नए मरीज सामने आए। इन्हें मिलाकर डेंगू के संदिग्ध मरीजों ...और पढ़ें

हरिद्वार, [जेएनएन]: डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हर दिन नए संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। हरिद्वार में फिर 16 नए मरीज सामने आए। इन्हें मिलाकर डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 748 पर जा पहुंची। इनमें अभी तक 365 मरीजों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रावली महदूद में जाकर घरों के बाहर रखे गए ड्रम व टायरों में पनपे लार्वा को नष्ट कराया।
सरकारी इंतजामों को दरकिनार करते हुए रोग का कहर दिनों दिन बढ़ रहा है। अब तक पांच संदिग्ध मरीजों की मौत भी हो चुकी है। अब जो नए संदिग्ध मरीज सामने आए हैं उसमें आठ रुड़की और आठ हरिद्वार क्षेत्र के हैं।
पढ़ें-कांग्रेस सरकार के दो वरिष्ठ नेताओं पर भी डेंगू का हमला
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार तहसील के रावली महदूद में टीम पहुंची। टीम ने क्षेत्र में घर घर पहुंच कर घरों के बाहर रखे ड्रम, पुराने टायर में पनपे डेंगू के लार्वा को नष्ट कराया। बताया कि इसके अलावा रुड़की में स्प्रे कराया गया।
पढ़ें:-एक तरफ डेंगू का हाहाकार, दूसरी तरफ एलाइजा किट की खरीद में खेल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।