Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में नहीं थम रहा डेंगू, सामने आए 16 नए मरीज

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 03:00 AM (IST)

    डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हर दिन नए संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। हरिद्वार में फिर 16 नए मरीज सामने आए। इन्हें मिलाकर डेंगू के संदिग्ध मरीजों ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। हर दिन नए संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। हरिद्वार में फिर 16 नए मरीज सामने आए। इन्हें मिलाकर डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या 748 पर जा पहुंची। इनमें अभी तक 365 मरीजों में डेंगू की पुष्टि भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को रावली महदूद में जाकर घरों के बाहर रखे गए ड्रम व टायरों में पनपे लार्वा को नष्ट कराया।
    सरकारी इंतजामों को दरकिनार करते हुए रोग का कहर दिनों दिन बढ़ रहा है। अब तक पांच संदिग्ध मरीजों की मौत भी हो चुकी है। अब जो नए संदिग्ध मरीज सामने आए हैं उसमें आठ रुड़की और आठ हरिद्वार क्षेत्र के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-कांग्रेस सरकार के दो वरिष्ठ नेताओं पर भी डेंगू का हमला
    जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार तहसील के रावली महदूद में टीम पहुंची। टीम ने क्षेत्र में घर घर पहुंच कर घरों के बाहर रखे ड्रम, पुराने टायर में पनपे डेंगू के लार्वा को नष्ट कराया। बताया कि इसके अलावा रुड़की में स्प्रे कराया गया।
    पढ़ें:-एक तरफ डेंगू का हाहाकार, दूसरी तरफ एलाइजा किट की खरीद में खेल

    पढ़ें:-डेंगू की आड़ में जनता को ठग रहे निजी अस्पताल

    पढ़ें-फार्मेसिस्ट को डेंगू, 35 हजार आबादी को डंक; मरीजों का उपचार रामभरोसे

    पढ़ें-उत्तराखंड में बढ़ रहा डेंगू का डंक, सिस्टम पड़ा है अचेत