Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेंगू की आड़ में जनता को ठग रहे निजी अस्पताल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 10:08 PM (IST)

    देहरादून: कांग्रेस ने डेंगू की आड़ में निजी अस्पतालों पर जनता से लूट-खसूट करने का आरोप लगाते हुए जिला ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून: कांग्रेस ने डेंगू की आड़ में निजी अस्पतालों पर जनता से लूट-खसूट करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही नगर निगम प्रशासन पर डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग की समुचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के महानगर महासचिव फारुख राव ने कहा कि लक्षण न होने पर भी निजी अस्पतालों में मरीजों की डेंगू की जांच कराई जा रही है। इसके लिए मरीजों से निर्धारित से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है। यह डॉक्टरों और पैथालॉजी लैब संचालकों की मिलीभगत के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में फॉगिंग के लिए टीम भेज रहा है, जहां भाजपा के पार्षद हैं। ब्राह्मणवाला, महबूब कॉलोनी, इंदिरा गांधी पार्क, रोचिपुरा आदि क्षेत्रों में एक दिन भी फॉगिंग नहीं की गई। प्रदर्शन में सखावत खान, सौरव ममगाई, आकाश गौर, आदित्य बिष्ट, आकाश जोशी आदि मौजूद रहे।