Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाइयों की बेशर्मी, बहन को कमरे में बंद कर पीटा

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sun, 01 Oct 2017 08:57 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के रहमतपुर गांव में भाइयों ने अपनी बहन के साथ मारपीट की। पीड़ित युवती ने पुलिस में तहरीर दी है।

    भाइयों की बेशर्मी, बहन को कमरे में बंद कर पीटा

    कलियर, [जेएनएन]: हरिद्वार जिले के कलियर थाना क्षेत्र में युवती के साथ उसके भाइयों ने जमकर मारपीट की। युवती का आरोप है कि उसके भार्इ उसे आगे पढ़ने से रोक रहे हैं और जबरदस्ती उसकी शादी कराना चाहते हैं। युवती ने मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलियर थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में एक युवती के भाइयों ने उसे पहले तो कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद जमकर मारपीट की। जिससे डरी हुर्इ युवती ने अपने भाइयों से अपनी जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। 

    उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई उसे पढ़ाई करने से रोकते हैं और जबरन उसकी शादी करने के लिए उस पर जोर डाल रहे हैं। युवती ने बीएड फाइनल तक कि पढ़ाई की है। वह आगे एमए की पढ़ाई करना चाहती हैं। उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता ने जमीन उसके नाम की है इसलिए भाई उसके और पिता के साथ मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित युवती ने अपने भाइयों और भाभियों के खिलाफ कलियर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

    यह भी पढ़ें: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, प्रधानपति को लगी गोली

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में दंपती में मारपीट, पति का टूटा हाथ

    यह भी पढ़ें: ड्यूटी के वक्त नशे में धुत था सिपाही, कोतवाल ने लिया यह फैसला

    comedy show banner
    comedy show banner