पाकिस्तान पर मिसाइल छोड़े भारत, तब मिलेगा जवाब: बाबा रामदेव
गांधी जयंती पर बाबा रामदेव संग उनके अनुयायियों ने हरिद्वार में सफाई अभियान चलाया। बाबा रामदेव ने कहा कि भारत को पाक को जवाब मिसाइल से देना चाहिए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के हरिद्वार के रोड़ी बेलवाल मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत को मिसाइल दागनी चाहिए।
इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव के साथ ही हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, नगर विधायक मदन कौशिक, मेयर मनोज गर्ग और पतंजलि योगपीठ के अनुयायियों के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों ने सफाई अभियान में भाग लिया।
सफाई अभियान के तहत बाबा रामदेव ने खुद सफाई का बीड़ा उठाया और लोगों को स्वच्छता अभियान चलाने और अपने घर के आसपास सहित गंगा घाटों को साफ रखने का आह्वान किया।
पढ़ें:-गांधी जयंती पर चलाया सफाई अभियान
पाक को जवाब देने की जरुरत
योगगुरु बाबा रामदेव ने पाक को जवाब देने के साथ ही अब सीधे यही से मिसाइल दागने की जरुरत बताई और कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश है और भारत को किसी से डरने की जरुरत नहीं है और किसी के दबाव में आने की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्षम है और वे इसका जबाव देंगे। बाबा ने चीन के सामान, चीन के साथ व्यापार, पाकिस्तान के कलाकार और पाकिस्तान के साथ व्यापार का बहिष्कार करने का भी आह्वान किया।
कालेधन पर मोदी की उपलब्धि
योगगुरु बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आय घोषणा योजना के तहत करीब 65 हजार करोड़ रूपये बाहर आने पर कहा कि काले धन की अर्थव्यवस्था को खत्म करने की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण उपलब्धि है। बाबा रामदेव का कहना है कि अभी 65 हजार करोड़ रूपये बाहर आये है और धीरे-धीरे लाखों रुपये भी बाहर आएगा। और यह एक अच्छी शुरुआत है और इसके परिणाम भी अच्छे ही होंगे।
पढ़ें:-घर की तरह हमें अपने मोहल्ले, गली और सड़क को भी स्वच्छ रखना चाहिए: सीएम हरीश रावत
बाबा रामदेव का कहना है कि ब्लैक मनी या ब्लैक मन दोनों ही किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि कालाधन आने से डॉलर और पोंड के मुकाबले भारत की केरेंसी की कीमत बढेगी और भारत दुनिया में ताकत के साथ खड़ा ही सकेगा।
कहा कि चीन और पाक भारत का कभी मित्र नहीं रहा है और भारत को इनके साथ कूटनीतिक सम्बन्ध तो रखने चाहिए मगर यह भारत के कभी भी एक नहीं हो सकते है। यह कहने को चीनी हिंदी भाई भाई का नारा लगाते है, मगर इनके अंदर के ख्वाब बहुत गलत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।