Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गई थी नोट बदलवाने, सड़क पर करने लगी ऐसा काम; लुटा बैठी किस्मत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 06:00 AM (IST)

    बैंक से जब नोट नहीं बदले गए तो उदास महिला सड़क पर ही पूजा करने लगी। इसके लिए वह 21 कदम तक क्या चली कि उसके पास जो कुछ था उसे भी लुटा बैठी।

    देहरादून, [जेएनएन]: घर से नोट बदलवाने निकली वृद्ध महिला से पुराने नोट लेने से बैंक ने इन्कार कर दिया तो परेशानी दूर करने के लिए वह सड़क पर ही आंख बंद कर पूजा करने लगी। इसके लिए वह 21 कदम आगे चली। जब वह वापस मुड़ी तो उसे पता चला कि उसकी परेशानी दूर होने की बजाय और बढ़ गई। उसके पास जो कुछ था वो भी चला गया। आइये जानते हैं पूरा मामला।
    घटना नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी सी ब्लॉक में परवेस सोनी (65 वर्ष) अकेली रहती हैं। सुबह वह पांच हजार रुपये के पुराने नोट बदलवाने इलाहाबाद बैंक गई। यहां बैंक कर्मी ने उनके नोट बदलने से इन्कार कर दिया, क्योंकि वह हाल ही में बैंक से पुराने नोट बदलवा चुकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-काशीपुर में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूटी इनोवा कार
    नोट न बदले जाने से परेशान परवेस बैंक से निकलीं और पैदल ही घर की ओर चल दीं। बैंक से कुछ दूरी पर उन्हें एक युवक मिला और परेशानी की वजह पूछने लगा। युवक ने परवेस को दिलासा दिलाने के साथ ही कहा कि वह उनकी सारी परेशानी दूर कर सकता है।

    पढ़ें- नकली रिवाल्वर से धमका रहे थे दो युवक, ग्रामीणों ने दबोचा
    युवक की हमदर्दी भरी बातें सुनकर परवेस उसके झांसे में आ गई। इसी बीच बातों-बातों में युवक ने वृद्धा को परेशानी दूर करने का उपाय बताया। युवक के कहने पर उसने कान के टॉप्स, पासबुक, आधार कार्ड और 5000 रुपये एक पॉलीथिन में रखकर उसे सौंप दिए। सारा सामान लेने के बाद युवक ने वृद्धा से कहा कि अब वह 21 कदम खाली हाथ आगे जाए। जब वह वापस आएगी तो उनके सारे दुख दूर हो जाएंगे।

    पढ़ें:-दो फैक्ट्रियों में 20 लाख की डकैती
    झांसे में आई परवेस अपना सामान युवक के पास छोड़कर 21 कदम पैदल गई। फिर जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो युवक वहां से नदारद था। उन्होंने युवक को बहुत तलाश किया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद वृद्धा नेहरू कॉलोनी थाने पहुंचीं और सारी कहानी पुलिस को बताई।
    पढ़ें:-पुलिस ने राइस मिलर के बेटे के अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

    पढ़ें:-कुख्यात राठी के नाम से मांगी 30 लाख की रंगदारी

    पढ़ें:-पुलिस ने राइस मिलर के बेटे के अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner