कुख्यात राठी के नाम से मांगी 30 लाख की रंगदारी
कुख्यात सुनील राठी के नाम से शहर के एक कारोबारी से फोन पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में एसओजी टीम ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
रुड़की, [जेएनएन]: कुख्यात सुनील राठी के नाम से शहर के एक कारोबारी से फोन पर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। एसओजी टीम ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के श्यामनगर निवासी एक व्यक्ति इलेक्ट्रिकल्स कारोबारी है। कारोबारी का ईदगाह रोड पर प्रतिष्ठान भी है। कारोबारी पर सोमवार को एक फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी का गुर्गा बताते हुए 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। कारोबारी ने डर के मारे फोन काट दिया। कुछ देर बाद फिर एक अलग नंबर से फोन आया।
पढ़ें- नकली रिवाल्वर से धमका रहे थे दो युवक, ग्रामीणों ने दबोचा
फोन करने वाले ने 30 लाख रुपए की रंगदारी न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस धमकी के बाद कारोबारी ने इस मामले की शिकायत गंगनहर कोतवाली से की। देर रात को ही एसओजी टीम ने इस मामले में फोन की कॉल्स डिटेल और लोकेशन के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है।
पढ़ें:-शादी के 12 साल बाद चला पता, बड़ी बहन ने किया था उसका सौदा
इस बावत सीओ स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस को कारोबारी से रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिली है। पूरे मामले की कड़ियां जोडी जा रही है।
पढ़ें:-पुलिस ने तीन डकैती के खुलासे का किया दावा, तीन गिरफ्तार
पढ़ें:-पुलिस ने राइस मिलर के बेटे के अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।