Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने तीन डकैती के खुलासे का किया दावा, तीन गिरफ्तार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर किच्छा और बाजपुर में हुई तीन डकैतियों के खुलासे का दावा किया। उनकी निशानदेही से पुलिस ने 17 लाख के सोने के जेवर बरामद किए।

    रुद्रपर, [जेएनएन]: पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर किच्छा और बाजपुर में हुई तीन डकैतियों के खुलासे का दावा किया। उनकी निशानदेही से पुलिस ने 17 लाख के सोने के जेवर बरामद किए।
    गौरतलब है कि गत माह आठ सितंबर को बाजपुर में दान सिंह के घर, नौ सितंबर को चंदन सिंह के घर, 27 सितंबर को किच्छा निवासी मुकेश अग्रवाल के घर डकैती पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- नकली रिवाल्वर से धमका रहे थे दो युवक, ग्रामीणों ने दबोचा
    पुलिस ने इन डकैती का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई केएस ने बताया कि डकैती में शामिल तीन बदमाशों को पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी थी।

    पढ़ें:-शादी के 12 साल बाद चला पता, बड़ी बहन ने किया था उसका सौदा
    उन्होंने बताया कि डकैती में शामिल इरशाद पुत्र मोहम्मद अली निवासी बरहैनी रायपुर खता बाजपुर, नरेश राना पुत्र दान सिंह निवासी भंडपुर थाना शहजादपुर रामपुर, इरफान पुत्र इस्माइल निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा को दबोच लिया।

    पढ़ें:-पुलिस ने राइस मिलर के बेटे के अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
    वहीं इनके साथी हाफिज उर्फ शफीक उर्फ गटुआ पुत्र शगिर निवासी पुराण बाजार टांडा रामपुर, फरीद उर्फ बाबा पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी हाथा बिलासपुर रोड स्वार रामपुर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पकडे गए बदमाशो के पास से किच्छा डकैती के 15 लाख के जेवर और बाजपुर से लुटे 2 लाख के जेवर बरामद किए गए हैं।
    पढ़ें:-दो किशोरियों को अगवा कर किया गया दुष्कर्म

    comedy show banner
    comedy show banner