पुलिस ने राइस मिलर के बेटे के अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार
राइस मिलर के पुत्र आर्यन अरोरा के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
काशीपुर, [जेएनएन]: राइस मिलर के पुत्र आर्यन अरोरा के अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम हल्दुआ साहू निवासी राइस मिलर जगदीश अरोरा का 14 वर्षीय पुत्र आर्यन टेम्पलटन स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है। वह शुक्रवार की शाम बाइक से हल्दुआ साहू चौक पर गया था। कूछ समय बाद परिजन के मोबाइल पर आर्यन के अपहरण करने व 30 लाख रुपये की फिरती मांगी गई। जगदीश की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पढ़ें:-शादी के 12 साल बाद चला पता, बड़ी बहन ने किया था उसका सौदा
सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। एसएसपी सहित पुलिस अफसर अपहृत बालक की सकुशल बरामदगी के लिए जुट गए थे। पुलिस ने रविवार देर शाम बालक को हरियावाला चौक पर सकुशल बरामद कर लिया।
पढ़ें:-दो किशोरियों को अगवा कर किया गया दुष्कर्म
उसी रात पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिफ्तारी में जुट गई। सूत्र के मुताबिक तीन आरोपियों को देर रात काशीपुर से और एक आरोपी को लक्सर (हरिद्वार) से सुबह में गिफ्तार कर लिया है। सूत्र के मुताबिक अपहृत बालक को ठाकुरद्वारा तिलकपुर गुमानी में गन्ने के खेत में दो दिन तक बैठा रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।