काशीपुर में फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने लूटी इनोवा कार
उधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के ग्राम कुडीयावाला मार्ग के मोड़ पर बदमाशों ने इनोवा कार लूट ली। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
काशीपुर, [जेएनएन]: बीती रात क्षेत्र में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक इनोवा कार लूट ली। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम ढकिया पीरू थाना डिलारी निवासी मोहम्मद आफाक पुत्र फारूख काशीपुर की मधुबन नगर कालोनी में रहता है। आफाक शुक्रवार रात करीब 12 बजे अपनी इनोवा कार से ठाकुरद्वारा से घर लौट रहे थे। ग्राम कुडीयावाला मार्ग के मोड़ के पास कार में सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी कार रोकवा दी। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में बदमाशों ने इनोवा कार रुकवाकर डंडों से आफाक को पीटा।
पढ़ें- नकली रिवाल्वर से धमका रहे थे दो युवक, ग्रामीणों ने दबोचा
साथ ही आफाक को जबरन कार से खींचकर बाहर निकाला और कार लेकर भाग गए। आफाक ने पुलिस को कार चोरी की सूचना दी। इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन कार का पता नहीं चल सका। पुलिस कार की तलाश में जुटी है। कार में आफाक का मोबाइल व अन्य कागजात भी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।