उत्तराखंड में बदला मौसम, देहरादून समेत कई जिलों में हुई बारिश
उत्तराखंड में आज मौसम ने करवट बदली। कहीं धूप तो कहीं बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, अन्य जिलों में बारिश हुई।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम लगातार रंग बदल रहा है। आज सूबे में कहीं धूप तो कहीं बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।
पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। शनिवार को आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी के बीच चटख धूप निखरी रही, लेकिन हवा में ठंडक के चलते गर्माहट का अहसास नहीं हुआ। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश से अधिकतम तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी हुई है। देहरादून में शनिवार को अधिकतम पारा 35.7 और मुक्तेश्वर में 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।