Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतीय जिलों में होगी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ेगा तापमान

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jun 2017 05:15 PM (IST)

    मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पांच पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में छिटपुट रूप से वर्षा की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान में और इजाफा हो सकता है।

    पर्वतीय जिलों में होगी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ेगा तापमान

    देहरादून, [जेएनएन]: मौसम के करवट बदलने के साथ ही मैदानी इलाकों में पारे की उछाल हलकान करने लगी है। दून समेत अनेक स्थानों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक पहुंच गया। अलबत्ता, पर्वतीय इलाकों में मौसम का रंग मिला-जुला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पांच पर्वतीय जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में छिटपुट रूप से वर्षा की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में तापमान में और इजाफा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल में हुई बारिश के बाद मौसम के लिहाज से बना सुकून मैदानी क्षेत्रों से अब गायब हो चला है। सूरज की तपिश के साथ ही उमस परेशानी की वजह बनने लगी है। शनिवार को भी सूरज ने आंखें तरैरी और इसी के साथ अधिकतम तापमान ने भी खूब उछाल भरी। देहरादून को ही लें तो यहां अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि शुक्रवार को यह 36.2 डिग्री था। इसी प्रकार पंतनगर में एक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

    वहीं, पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर राहत है तो कहीं पारे में उछाल। मुक्तेश्वर, टिहरी समेत कुछ जगह अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच बना हुआ है। अलबत्ता, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में हवा में ठंडक के चलते गर्मी का अहसास कम है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में रविवार को भी बहुत हल्की वर्षा की मामूली संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

     यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में वर्षा के आसार बरकरार