Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में वर्षा के आसार बरकरार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 03 Jun 2017 09:05 PM (IST)

    मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

    उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में वर्षा के आसार बरकरार

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्य में भले ही बदरा भले ही शांत हैं, लेकिन पांच पर्वतीय जिलों में वर्षा के आसार बरकरार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल में हुई बारिश के बाद पर्वतीय इलाकों में मौसम खुशनुमा है, जबकि मैदानी इलाकों में पारा उछलने लगा है। हालांकि, सूबे में कहीं आंशिक तो कहीं आमतौर पर बादलों का डेरा है। 

    अलबत्ता, मैदानी क्षेत्रों में हल्की उमस महसूस होने लगी, बल्कि पारे ने भी उछाल भरी। देहरादून में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो पंतनगर में 39.0 डिग्री। ऐसा ही हाल दूसरे मैदानी क्षेत्रों का भी रहा। मौसम विभाग की मानें तो मैदानी क्षेत्रों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक उछाल आ सकता है। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में छह जून से दोबारा शुरू होगा बारिश का दौर

    यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में पहाड़ी से गिरे बोल्डर, बालिका की मौत

    यह भी पढ़ें: बारिश से बेरीनाग में मकान ढहा, यमुनोत्री हाईवे चार घंटे रहा बंद