Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से बेरीनाग में मकान ढहा, यमुनोत्री हाईवे चार घंटे रहा बंद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 03:10 AM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश आफत लेकर आ रही है। बेरीनाग में एक मकान ढह गया। यमुनोत्री हाईवे भूस्खलन से बंद हो गया है। वहीं गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा सुचारु है।

    बारिश से बेरीनाग में मकान ढहा, यमुनोत्री हाईवे चार घंटे रहा बंद

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम के तेवर नरम पड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरी रात देहरादून में बारिश होती रही। इसके मौसम ठंडा हो गया। वहीं पिथौरागढ़ जिले में बारिश और चोटियों पर बर्फबारी का क्रम बना हुआ है। बेरीनाग तहसील के बैठोली गांव में अतिवृष्टि से एक घर ध्वस्त हो गया। जौलजीवी में कई घरों व दुकानों में मलबा व पानी जा घुसा। इधर, उत्तरकाशी जनपद में सड़क पर मलबा आने से नौगांव के निकट दिल्ली यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है। चार घंटे के बाद इस पर यातायात सुचारू किया किया। सम विभाग के मुताबिक राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछार का क्रम जारी रहेगा। उधर, गंगोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा सुचारू है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह उत्तरकाशी में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे नौगांव के निकट बंद होने से कई तीर्थयात्री मौके पर फंसे हैं और सड़क खुलने का उन्हें इंतजार करते रहे। हाईवे के अधिकारी सड़क खोलने के लिए मौके पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग खोल दिया गया। वहीं सुबह गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह से धूप निकल आई। इससे लोगों ने राहत महसूस की। देहरादून और ऋषिकेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 

    पिथौरागढ़ के बेरीनाग स्थित बैठोली गांव में दुमंजिला भवन ध्वस्त होने के कारण प्रभावित परिवार को पड़ोस में शरण लेनी पड़ी है। प्रभावित परिवार ने जैसे-तैसे सुरक्षित बाहर निकलने में सफलता पाई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने क्षति की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। वहीं, पिथौरागढ़ जिले में गत शाम से फिर वर्षा का क्रम शुरू हो गया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में इस बार 20 जून तक पहुंच सकता है मानसून  

    यह भी पढ़ें: बादल फटा और गांव की ओर लुढ़कने लगे बोल्डर, तभी हुआ चमत्कार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश, चौखुटिया में बादल फटा; तीन दिन और मुसीबत