Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में इस बार 20 जून तक पहुंच सकता है मानसून

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 05:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में इस साल मानसून वक्त पर पहुंचेगा। मौसम विभाग की मानें तो मानसून के 20 जून तक राज्य में दस्तक देने की संभावना है।

    उत्तराखंड में इस बार 20 जून तक पहुंच सकता है मानसून

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में इस साल मानसून न सिर्फ वक्त पर पहुंचेगा, बल्कि देश के अन्य भागों की भांति इसके सामान्य रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो मानसून के 20 जून तक राज्य में दस्तक देने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को मानसून के केरल पहुंचने का अनुमान है। केरल से मानसून के उत्तराखंड पहुंचने में अमूमन 20 दिन का वक्त लगता है। इस लिहाज से देखें तो यहां 20 जून तक मानसून आ सकता है। 

    उन्होंने बताया कि वैसे भी राज्य में मानसून अमूमन जून के तीसरे हफ्ते के बाद ही पहुंचता है। उन्होंने बताया कि जैसा पूर्वानुमान है, उसे देखते उत्तराखंड में भी इसके सामान्य रहने के आसार हैं।

    मानसून में होती है 1229 मिमी वर्षा

    उत्तराखंड में सालभर में सामान्य तौर पर 1580.8 मिमी वर्षा होती है। इसमें अकेले मानसून सीजन के चार महीनों जून से लेकर सिंतबर तक का योगदान 1229.2 मिमी है।

    यह भी पढ़ें: बादल फटा और गांव की ओर लुढ़कने लगे बोल्डर, तभी हुआ चमत्कार

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश, चौखुटिया में बादल फटा; तीन दिन और मुसीबत

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, डीएम अलर्ट पर