पिथौरागढ़ में पहाड़ी से गिरे बोल्डर, बालिका की मौत
पिथौरागढ़ के धारचूला में बारिश के दरम्यान गिरे बोल्डरों की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो गई, जबकि चौखुटिया क्षेत्र में उफान पर आए बरसाती नालों का मलबा कई घरों में जा घुसा।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश अब आफत का सबब बनने लगी है। अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। पिथौरागढ़ के धारचूला में बारिश के दरम्यान गिरे बोल्डरों की चपेट में आकर एक बालिका की मौत हो गई, जबकि चौखुटिया क्षेत्र में उफान पर आए बरसाती नालों का मलबा कई घरों में जा घुसा। द्वाराहाट क्षेत्र में चार पेयजल योजनाएं बह गईं। नैनीताल के त्यूरीगाड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कृषि भूमि तबाह हो गई। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक अभी राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
धारचूला तहसील के खुमती गांव से लगे जंगल में मवेशी चुगाने गई बालिका मनीषा (14 वर्ष) तब पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में आ गई, जब बारिश होने पर वह घर लौट रही थी। पिथौरागढ़ के अलावा नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर व चंपावत में कई जगह डेढ़ से दो घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
कुमाऊं में ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है। कैलास मानसरोवर मार्ग पर हिमपात से यात्रा की तैयारियों में जुटे अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। इधर, गढ़वाल मंडल में पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं झमाझम तो कहीं हल्की बारिश हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।