उत्तराखंड में छह जून से दोबारा शुरू होगा बारिश का दौर
उत्तराखंड में दो दिन की बारिश के चलते दूनघाटी की रंगत निखर आई। मौसम विभाग के मुताबिक छह जून से दोबारा से बारिश का दौर शुरू होगा। यह नौ जून तक चलेगा।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में दो दिन की बारिश के चलते दूनघाटी की रंगत निखर आई। दून में 18 मिमी बारिश हुई। साथ ही 24 घंटे के दरम्यान ही अधिकतम तापमान 6.2 डिग्री लुढ़ककर 28.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन बारिश में कमी रहेगी और छह जून से दोबारा से बारिश का दौर शुरू होगा। यह नौ जून तक चलेगा।
आज देहरादून समेत उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर सुबह से ही धूप खिल गई। गत दिवस सुबह के वक्त भी ठीकठाक बारिश हुई, जबकि दोपहर में कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। इसका असर आज भी देखने को मिला और गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना भी है। अलबत्ता, पारा फिर उछाल भर सकता है।
छह से फिर करवट बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार एक जून से राज्य में वर्षा में कमी आएगी। अलबत्ता, पर्वतीय जिलों में छिटपुट रूप से वर्षा का क्रम बना रह सकता है। मैदानी क्षेत्रों में एक से पांच जून तक मौसम साफ रहने से पारा फिर उछलेगा। छह जून से राज्य में अनेक स्थानों पर वर्षा का क्रम शुरू होगा, जो नौ जून तक चलेगा।
मानसून से पहले देवभूमि में खूब बरसे मेघ
देवभूमि उत्तराखंड में मानसून के आगमन में अभी भले ही वक्त हो, लेकिन प्री-मानसून सीजन में बदरा खूब बरसे। मौसम विभाग के आंकड़ों पर ही गौर करें तो एक मार्च से लेकर 31 मई (प्री-मानसून सीजन) तक राज्य में बारिश सामान्य से 32 फीसद अधिक रही है।
इस दरम्यान उत्तराखंड में सामान्य तौर पर 155.9 मिमी वर्षा होती है, जबकि हुई 205.6 मिमी। रुद्रप्रयाग जिले में सबसे ज्यादा वर्षा हुई और वहां अधिकता रही 83 फीसद। नौ जिलों में 13 से 77 फीसद तक बारिश अधिक रही।
वहीं, ऊधमसिंहनगर जनपद बारिश के लिहाज से सूखा रहा। वहां सामान्य से 69 फीसद कम बारिश हुई। इसके अलावा चंपावत में 19 और पौड़ी में वर्षा एक फीसद कम रही। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्री-मानसून सीजन बारिश के लिहाज से ठीक गुजरा है। आज से मानसून सीजन शुरू हो रहा है। इस बार मानसून 20 जून तक यहां पहुंच सकता है और इसके सामान्य रहने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।