Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बारिश से मैदानों में राहत और पहाड़ों में आफत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 08:44 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के साथ ही बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को पर्वतीय जिलों चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई।

    उत्तराखंड में बारिश से मैदानों में राहत और पहाड़ों में आफत

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलने के साथ ही बारिश और तेज हवा का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को पर्वतीय जिलों चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश हुई। यही नहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी दिनभर बादलों का बसेरा रहा, लेकिन उमस ने परेशान किए रखा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग की मानें तो अगले 36 घंटों में राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व गरज के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इससे गर्मी के लिहाज से मैदानी क्षेत्रो को राहत रहेगी, लेकिन पर्वतीय इलाकों में झमाझम बारिश दिक्कतें भी खड़ी कर सकती है। 

    विभाग ने चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है, जबकि राज्य में कहीं ओलावृष्टि और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इस दरम्यान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने आपदा प्रबंधन सचिव अमित नेगी को एडवाइजरी जारी कर संबंधित जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

    जैसा पूर्वानुमान था, उत्तराखंड में मौसम ठीक वैसा ही रंग दिखा रहा है। मंगलवार सुबह से ही राज्यभर में बादलों ने डेरा डाला हुआ है और पहाड़ों में इनके बरसने का क्रम भी प्रारंभ हो गया। चमोली में गोपेश्वर व आसपास के स्थानों और उत्तरकाशी जिले में भटवाड़ी और उत्तरकाशी में शाम के वक्त दो-दो घंटे तक मेघ बरसते रहे। गंगोत्री व यमुनोत्री में मूसलाधार बारिश हुई। पिथौरागढ़ के थल तहसील क्षेत्र के साथ ही मुनस्यारी के तल्ला जोहार में जोरदार बारिश से लोग सहम गए। बेरीनाग व गंगोलीहाट क्षेत्र में ओलावृष्टि भी हुई।

    मैदानी इलाकों की बात करें तो बादलों की मौजूदगी के बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। साथ ही उमस भी कम नहीं थी। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो बादलों के बरसने के आसार बरकरार हैं और मैदानी क्षेत्रों को बुधवार से गर्मी से राहत मिल जाएगी। दून में देर शाम तेज हवा के साथ वर्षा का क्रम शुरू होने पर लोगों को उमस से राहत मिली।

    ::मौसम की आफत::

    -गंगोत्री हाइवे मल्ला के पास दो घंटे और यमुनोत्री राजमार्ग राड़ी के पास मलबा आने से एक घंटे रहा बाधित

    -बदरीनाथ राजमार्ग भूस्खलन से पांच घंटे रहा अवरुद्ध, इस दरम्यान संपर्क मार्ग से कराई गई आवाजाही

    -पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र व नायल गांव में चार आवासीय भवन क्षतिग्रस्त, टोपराधार मार्ग पेड़ गिरने की वजह से घंटों रहा बंद

    -उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के कुपड़ा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर महिला समेत दो घायल

    -रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा में सोमवार देर शाम तूफान से कई घरों की छत उड़ी, कई दुकानों में घुसा मलबा

    -पिथौरागढ़ में बांसबगड़ के पास सड़क पर भूस्खलन, हुपडी में सड़क किनारे लटकी रोडवेज बस, सकुशल उतरे यात्री

    यह भी पढ़ें: पर्वतीय जिलों में होगी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ेगा तापमान

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में वर्षा के आसार बरकरार