Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमसिंह नगर और देहरादून ने कब्जायी टीम चैंपियनशिप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 11:41 AM (IST)

    बहुद्देश्यीय हॉल में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। वॉलीबाल में ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा और टेबल टेनिस में देहरादून व ऊधमसिंह नगर विजेता बने।

    Hero Image

    देहरादून, [जेएनएन]: खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-17 बैडमिंटन प्रतियोगिता में देहरादून व ऊधमसिंह नगर ने टीम चैंपियनशिप कब्जायी। वॉलीबाल में ऊधमसिंह नगर व अल्मोड़ा और टेबल टेनिस में देहरादून व ऊधमसिंह नगर विजेता बने।

    मिनी स्टेडियम ननूरखेड़ा तपोवन में बहुद्देश्यीय हॉल में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को सभी वर्गों के फाइनल खेले गए। बैडमिंटन के बालक वर्ग में देहरादून ने पौड़ी को 3-0 से हराकर टीम चैंपियनशिप जीती। एकल वर्ग में ऊधमसिंह नगर के आकाश सरकार ने देहरादून के आर्येश चौहान को 21-18, 17-21 व 21-19 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-दिव्यांशी, अदिति और वंश ने जीते बैडमिंटन के खिताब

    बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने देहरादून को 3-0 से हराकर टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। टेबल टेनिस के बालक वर्ग में देहरादून ने हरिद्वार को 3-0 और बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने पौड़ी को 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

    पढ़ें:-दून स्कूल ने जीता पीसी बत्ता मेमोरियल टेनिस टूर्नामेंट
    वॉलीबॉल के बालक वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने नैनीताल को 25-14, 25-16 व 15-8 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में अल्मोड़ा ने चमोली को 25-13, 25-18 व 15-10 से हराकर खिताब जीता। समापन पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड युवा कल्याण सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष सुशील राठी ने पुरस्कार वितरित किए।

    पढ़ें-लक्ष्य को इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज का खिताब
    इस दौरान निदेशक युवा कल्याण प्रशांत आर्य, उप निदेशक शक्ति सिंह, खेलो इंडिया सहायक अमित पांडे, युवा कल्याण कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र कापड़ी, महामंत्री आरएस कैंतुरा, संरक्षक विक्रम सिंह नेगी, संघ सलाहकार पीसी सती, प्रमोद चंद्र पांडे, मुकेश भट्ट, अंजलि अग्रवाल, सुमित जोशी, आदेश डबराल, दीपक रावत, गिरीश, उज्जवल बहुगुणा, प्रदीप कोठारी, किशन डोभाल, विनोद पंवार, विपिन वालिया आदि मौजूद थे।

    पढ़ें:-उत्तराखंड की शटलर अनुपमा ने जीते दो स्वर्ण पदक