उत्तराखंड की शटलर अनुपमा ने जीते दो स्वर्ण पदक
उत्तराखंड की शटलर अनुपमा ने सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप शानदार प्रदर्शन किया। अनुपमा ने अंडर-13 एकल व युगल वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की है।

देहरादून, [जेएनएन]: सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड की उदीयमान शटलर अनुपमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-13 एकल व युगल वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के शटलरों ने तीन स्वर्ण व तीन कांस्य पदक जीते।
विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश में आयोजित हुई 30वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन किया। उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि बालिका अंडर-13 एकल वर्ग में अनुपमा ने तेलंगाना की मेघना रेड्डी को 21-19 व 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। युगल वर्ग में उत्तराखंड की अनुपमा व अवंतिका की जोड़ी ने तेलंगाना की श्रेया व तमिलनाडु की प्रवीणा को सीधे सेटों में 21-8 व 21-16 से हराकर स्वर्ण पदक कब्जाया।
पढ़ें-लक्ष्य को इंटरनेशनल सीनियर बैडमिंटन सीरीज का खिताब
अंडर-15 एकल वर्ग में स्नेहा रजवार और बालक अंडर-13 युगल वर्ग में उत्तराखंड के शिवम मेहता व प्रणव शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि अनुपमा से पहले 2012 में लक्ष्य सेन ने बालक में दोनों खिताब जीते थे। पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी अल्मोड़ा में साई बैडमिंटन कोच डीके सेन की देखरेख में बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रहे हैं।
पढ़ें:-दिव्यांशी, अदिति और वंश ने जीते बैडमिंटन के खिताब

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।