Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में 22 माह में 31 बार डोली धरती, दहशत में लोग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 06:40 AM (IST)

    देवभूमि उत्तराखंड में 22 माह की अवधि में 31 बार भूकंप आया। 2015 में जहां राज्य में 13 बार भूकंप से धरती डोली तो 2016 में यह आंकड़ा 17 तक पहुंच गया।

    उत्तराखंड में 22 माह में 31 बार डोली धरती, दहशत में लोग

    देहरादून, [केदार दत्त]: देवभूमि उत्तराखंड में धरती लगातार डोल रही है। 22 माह की अवधि में 31 बार आए भूकंप इसे तस्दीक करते हैं।

    रिक्टर पैमाने पर 2.9 से 5.8 परिमाण वाले ये भूकंप न सिर्फ भयभीत करते आ रहे, बल्कि इनकी संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि 2015 में जहां राज्य में 13 बार भूकंप से धरती डोली तो 2016 में यह आंकड़ा 17 तक पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PICS: रुद्रप्रयाग में था भूकंप का केंद्र, घरों को पहुंचा नुकसान

    एक अप्रैल 2015 से अब तक के कालखंड को देखें तो धरती लगातार थर्राती आ रही है। कभी हल्के झटके तो कभी जोरदार। शुक्र ये रहा कि कम तीव्रता वाले इन झटकों से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

    यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, अलर्ट हुई एनडीआरएफ

    मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले वर्ष दिसंबर में एक से 19 तारीख के बीच उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और पिथौरागढ़ जिले में पांच बार भूकंप के झटके महसूस हुए।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार भूकंप आने पर वाडिया की चेतावनी

    3.4 से लेकर 5.2 तीव्रता वाले इन भूकंपों से लोग लगातार सहमे रहे। इससे पहले 12 बार भूकंप आए। 2015 की बात करें तो एक अपै्रल से दिसंबर तक लगभग हर माह ही भूकंप के हल्के झटके भयभीत करते रहे।

    यह भी पढ़ें: 15 दिन में पांचवी बार डोली धरती, लोग घरों से बाहर निकल आए

    सालभर में आए भूकंप वर्ष 2016

    तिथि-----------क्षेत्र-------------तीव्रता

    15 फरवरी---चमोली-----------3.5

    21 फरवरी---उत्तरकाशी-------3.5

    11 अप्रैल----पिथौरागढ़--------3.7

    05 मई-------पिथौरागढ़-------4.1

    08 जून------पिथौरागढ-------3.5

    10 जुलाई-----चमोली----------3.9,

    13 अगस्त----पिथौरागढ़------2.7

    19 अगस्त----उत्तरकाशी-----3.8

    26 सितंबर-----रुद्रप्रयाग------3.7

    14 अक्टूबर-----पिथौरागढ़----3.3

    27 अक्टूबर-----अल्मोड़ा------3.2

    23 नवंबर-------देहरादून-------3.4

    01 दिसंबर------पिथौरागढ़-----5.2

    12 दिसंबर-----उत्तरकाशी-----2.8

    14 दिसंबर-----देहरादून--------3.9

    14 दिसंबर-----उत्तरकाशी-----3.4

    19 दिसंबर-----उत्तरकाशी-----3.4

    वर्ष 2017

    06 फरवरी-----रुद्रप्रयाग--------5.8

    PICS: उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से निकले बाहर

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: भारत-नेपाल सीमा फिर थर्रायी, पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके