Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 दिन में पांचवी बार डोली धरती, लोग घरों से बाहर निकल आए

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 05:06 AM (IST)

    उत्‍तरकाशी-देहरादून सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। 15 दिनों के भीतर उत्‍तरकाशी में भूकंप का यह पांचवा झटका है।

    उत्तरकाशी, [जेएनएन]: देहरादून से उत्तरकाशी तक सोमवार को फिर धरती कांप उठी। दोपहर में सवा दो बजे आए भूकंप के झटकों से भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए। रिक्टर पैमाने पर 3.5 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से लगे देहरादून जिले की त्यूणी तहसील क्षेत्र में था। हालांकि, इसके अधिक झटके यमुना घाटी में महसूस किए गए। राज्य आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केंद्र के अनुसार भूकंप से कहीं किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। 15 दिन के अंतराल में इस क्षेत्र में भूकंप का यह पांचवां झटका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड में लगातार भूकंप आने पर वाडिया की चेतावनी
    दोपहर दो बजकर 15 मिनट और 48 सेकंड पर देहरादून जिले की त्यूणी तहसील के त्यूणी, हनोल क्षेत्र समेत आसपास के गांवों और उत्तरकाशी के बंगाण, मोरी, पुरोला, बड़कोट व नौगांव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे भयभीत कई लोग घरों से बाहर सुरक्षित स्थान पर निकल आए।

    पढ़ें: उत्तराखंड: भारत-नेपाल सीमा फिर थर्रायी, पिथौरागढ़ में भूकंप के तेज झटके

    मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांक्ष 30.8 डिग्री उत्तर और देशांतर 77.9 डिग्री पूर्व में देहरादून जिले की सीमा में था। 10 किमी की गहराई वाले भूकंप का परिमाण 3.5 मापा गया। उधर, देहरादून और उत्तरकाशी जिले की सीमा पर 12 दिसंबर से लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए हैं।

    पढ़ें-उत्तरकाशी में चार घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके, अफरा-तफरी