ऋषिकेश में शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के कपड़े चोरी
घाट चौराहा के निकट एक साड़ी सूट के शोरूम के ताले तोड़कर चोर लाखों के कपड़े ले गए। पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरी से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: घाट चौराहा के निकट एक साड़ी सूट के शोरूम के ताले तोड़कर चोर लाखों के कपड़े ले गए। पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरी से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है।
हरिद्वार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने ग्रीन एकले शोरूम है। शोरूम का संचालन आशुतोष कोठारी करते हैं। सुबह शोरूम के बगल में स्थित एक समोसे की दुकान का कर्मचारी जब दुकान के समीप पहुंचा तो उसका एक ताला टूटा हुआ दिखा। साथ ही शटर थोड़ा उठा हुआ था।
आस-पास लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच दुकान संचालक की मां भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। शो रूम के भीतर साड़ी और सूट के कई दराज खाली पड़े थे। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
दुकान स्वामि शहर से बाहर हैं, जिस कारण चोरी गए माल का ब्योरा अभी पुलिस को नहीं मिल पाया है। पुलिस को इतना बताया गया है कि चोरी गए माल में लाखों रुपए की साड़ी और महंगे सूट है। जहां यह घटना हुई वहां पीएनबी बैंक का गार्ड और पुलिस मौजूद रहती है।
हरिद्वार रोड पर 200 मीटर की दूरी पर घाट चौराहे में पुलिस पीकेट स्थित है। चारधाम यात्रा के कारण इस रोड पर पूरी रात वाहनों और लोगों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे में चोरी की यह वारदात पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।