Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के कपड़े चोरी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 04:05 AM (IST)

    घाट चौराहा के निकट एक साड़ी सूट के शोरूम के ताले तोड़कर चोर लाखों के कपड़े ले गए। पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरी से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है।

    ऋषिकेश में शोरूम का ताला तोड़कर लाखों के कपड़े चोरी

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: घाट चौराहा के निकट एक साड़ी सूट के शोरूम के ताले तोड़कर चोर लाखों के कपड़े ले गए। पुलिस पिकेट से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरी से लोगों में पुलिस के प्रति रोष है। 

    हरिद्वार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने ग्रीन एकले शोरूम  है। शोरूम का संचालन आशुतोष कोठारी करते हैं। सुबह शोरूम के बगल में स्थित एक समोसे की दुकान का कर्मचारी जब दुकान के समीप पहुंचा तो उसका एक ताला टूटा हुआ दिखा। साथ ही शटर थोड़ा उठा हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आस-पास लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच दुकान संचालक की मां भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया। शो रूम के भीतर साड़ी और सूट के कई दराज खाली पड़े थे। पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

    दुकान स्वामि शहर से बाहर हैं, जिस कारण चोरी गए माल का ब्योरा अभी पुलिस को नहीं मिल पाया है। पुलिस को इतना बताया गया है कि चोरी गए माल में लाखों रुपए की साड़ी और महंगे सूट है। जहां यह घटना हुई वहां पीएनबी बैंक का गार्ड और पुलिस मौजूद रहती है।

    हरिद्वार रोड पर 200 मीटर की दूरी पर घाट चौराहे में पुलिस पीकेट स्थित है। चारधाम यात्रा के कारण इस रोड पर पूरी रात वाहनों और लोगों का आवागमन लगा रहता है। ऐसे में चोरी की यह वारदात पुलिस की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।

    यह भी पढ़ें: शटर तोड़कर चोरों ने पूरी रात में खाली कर दी मोबाइल की दुकान

    यह भी पढ़ें: नींद में पता तक नहीं चला कि कब दुकान व मकान खंगाल गए चोर

    यह भी पढ़ें: चार साल से हर साल चैती मेले के दौरान इस दुकान में हो रही चोरी

    comedy show banner
    comedy show banner