Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोंग नदी उफान पर, दो दर्जन घरों में दौड़ा करंट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 07:00 AM (IST)

    गत रात की बारिश के सौंग नदी के उफान पर आने से टिहरी फार्म गांव का तटबंध टूट गया। इससे खेत कटकर बह गए। साथ ही बिजली के दो पोल टूट गए।

    रायवाला, देहरादून [जेएनएन]: गत रात की बारिश के सौंग नदी के उफान पर आने से टिहरी फार्म गांव का तटबंध टूट गया। इससे खेत कटकर बह गए। साथ ही बिजली के दो पोल टूट गए। यही नहीं क्षेत्र के दो दर्जन मकानों में आधे घंटे तक बिजली का करंट भी दौड़ा। इस पर लोगों ने दूर भागकर जान बचाई।
    रात करीब तीन बजे सोंग नदी के उफान पर आने से बिजली के दो पोल गिर गए। इस दौरान कई घरों व एक आश्रम में पानी घुस गया। साथ ही कई लोगो के खेत कटकर बह गए है। बिरलामंदिर गंगा लहरी सड़क भी बह गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड: मौसम की बेरुखी से मुख्यमंत्री रावत भी हुए दो-चार
    उफान से गिरे पोल से करीब आधे घंटे तक पूरे क्षेत्र में करंट बहता रहा। इससे दो दर्जन लोगों के घरों में भी करंट महसूस किया गया। ग्रामीणों के मुताबिक ऊर्जा निगम के दफ्तर फोन करने पर किसी ने फोन नहीं उठाया।

    पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम का सितम बरकरार, 59 संपर्क मार्ग बंद
    सूचना पर सुबह प्रसाशन की टीम गांव में पहुंची। ग्राम प्रधान सरिता रतूड़ी ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे अस्थायी तटबंद टूटने से सोंग नदी के पानी ने गांव की तरफ रुख किया। इससे दो दर्जन लोगों के घर प्रभावित हुए।

    पढ़ें: उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त