Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंभू चौकी के पास मलबा आने से कालसी चकराता मार्ग बंद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 04:33 PM (IST)

    जौनसार की लाइफ लाइन कालसी-चकराता रोड पर शंभू चौकी के पास भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मलबा आने पर यातायात अवरूद्ध हो गया।

    विकासनगर, [जेएनएन]: जौनसार की लाइफ लाइन कालसी-चकराता रोड पर शंभू चौकी के पास भूस्खलन के चलते भारी मात्रा में मलबा आने पर यातायात अवरूद्ध हो गया। यातायात ठप होने के कारण सौ से ज्यादा गांवों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
    इस मार्ग पर यातायात ठप होने से किसानों की नगदी फसलें मंडी नहीं पहुंच पाई। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। नौकरीपेशा लोग भी समय पर डयूटी नहीं पहुंच पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-किसानों के लिए आफत की बारिश, फसल हुई बर्बाद
    कालसी चकराता रोड पर जजरेड, ककाड़ी खडड, शंभू चौकी व चापनू ऐसे प्वाइंट हैं, जहां पर भूस्खलन के चलते आए दिन सड़क बंद रहती है। जजरेड के पास मलबा आने की समस्या नासूर बन चुकी है। आज शंभू चौकी के पास भूस्खलन से मलबा सड़क पर आ गया।

    पढ़ें: उत्तराखंड: सातों मृतकों का किया गया अंतिम संस्कार, सीएम रहे मौजूद

    पढ़ें: पौड़ी में बादल फटा, एक परिवार के सात लोग जिंदा दफन; सभी शव निकाले
    मलबा हटाने के लिए लोनिवि की ओर से दो जेसीबी मशीनें लगायी गई। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण गागली, टमाटर, अदरक, मूली, धनिया आदि कृषि उपज से भरे वाहन जाम में फंसे रहे। नौकरीपेशा लोगों को भी रास्ता बदलकर अपनी डयूटियों पर पहुंचना पड़ा। अधिकांश स्कूलों में शिक्षक देर से पहुंचे।
    पढ़ें-पिथौरागढ़ में डरा रहे हैं मेघ, बीती रात डीडीहाट में हुई भारी बारिश