किशोर के तल्ख बयानों पर पीडीएफ का अल्टीमेटम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की लगातार तल्ख बयानबाजी से सरकार में सहयोगी पीडीएफ के विधायकों का संयम भी अब टूट गया है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की लगातार तल्ख बयानबाजी से सरकार में सहयोगी पीडीएफ के विधायकों का संयम भी अब टूट गया है। पीडीएफ ने मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को आईना दिखाया, वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत की सराहना भी की। पीडीएफ ने साफ संकेत भी दे दिए हैं कि यदि कांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश अध्यक्ष की अनर्गल बयानबाजी पर लगाम नहीं लगाई, तो उसे आगे के बारे में सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस व पीडीएफ (प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिव फ्रंट) गठबंधन में दरार पड़ने के आसार बनते दिख रहे हैं। इसकी वजह है पीडीएफ विधायकों के बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की तल्ख बयानबाजी। अलबत्ता, मुख्यमंत्री हरीश रावत व मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों से पीडीएफ का कोई मतभेद नहीं है।
पढ़ें: राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट
सूबे के सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच पनप रहे इस असंतोष व नाराजगी के प्रकरण में सोमवार को नया मोड़ आ गया, जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के लालकुंआ में दिए गए बयान के बाद पीडीएफ भी सिरे से उखड़ गया।
आनन-फानन विधानसभा में एकत्र हुए पीडीएफ विधायकों ने इस मामले में गहन मंथन किया। साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष की तल्ख बयानबाजी पर जमकर पलटवार भी किया।
बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब हुए पीडीएफ प्रमुख मंत्री प्रसाद नैथानी ने साफ संकेत दिए कि कांग्रेस हाईकमान ने यदि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की बयानबाजी पर लगाम नहीं लगाई, तो पीडीएफ आगे के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएगा।
पढ़ें: उत्तराखंड: कांग्रेसी 'मोदी जवाब दो, भाजपा जवाब दो' से साधेंगे केंद्र
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अपनी पार्टी व उसके नेताओं के बारे में जो कुछ भी बोलें, मगर पीडीएफ के बारे में टिप्पणी करने की उनकी हैसियत नहीं। आखिर किशोर उपाध्याय किस हैसियत से पीडीएफ के खिलाफ अनर्गल बयान देते फिर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर प्रदेश के विकास में पीडीएफ पूरी तरह उनके साथ है, मगर कांग्रेस अध्यक्ष की ओछी बयानबाजी बर्दाश्त नहीं होगी। कांग्रेस हाईकमान से अनुरोध है कि वह इन बातों का जल्द पटाक्षेप करे। अन्यथा हालात और विकट हो जाएंगे।
पढ़ें: उत्तराखंड में पीडीएफ पर कांग्रेस सरकार और संगठन में शीतयुद्ध
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए पीडीएफ सरकार की मदद कर रहा है, मगर इसकी एवज में इस तरह की टिप्पणियां सहन करने योग्य नहीं हैं। बैठक में पीडीएफ सदस्यश्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै, प्रीतम पंवार, हरीश चंद्र दुर्गापाल के अलावा सरबत करीम अंसारी व हरिदास भी मौजूद थे।
पढ़ें-उत्तराखंड में पीडीएफ पर आमने-सामने संगठन और कांग्रेस सरकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।