Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Mon, 19 Sep 2016 03:01 PM (IST)

    रानीखेत में राज्य सरकार पर विधान सभा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक अजय भट्ट धरने पर बैठ गए।

    रानीखेत, [जेएनएन]: राज्य सरकार पर विधान सभा क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक अजय भट्ट धरने पर बैठ गए। उन्होंने विस क्षेत्र में स्वीकृत विकास कार्यों की अनदेखी तथा मुख्यमंत्री पर बजट उपलब्ध ना कराने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि राज्य की कांग्रेस सरकार भाजपा विधायकों क्षेत्रों की लगातार अनदेखी कर रही है।
    नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट सोमवार दोपहर गांधी चौक पहुंचे। प्रदेश की रावत सरकार पर उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए वह धरने पर बैठ गए। उन्होंने विस क्षेत्र में स्वीकृत विकास कार्यों को रोकने, विधायक निधि से पारित कार्यों को न कराये जाने का भी आरोप लगाया। इस दौरान हुई सभा में भाजपा जिला महामंत्री दर्शन सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में पीडीएफ पर कांग्रेस सरकार और संगठन में शीतयुद्ध

    केंद्र सरकार उत्तराखंड को पूरी मदद दे रही, पर मुख्यमंत्री मोदी सरकार पर उल्टा पर्वतीय प्रदेश की अनदेखी का राग अलाप रहे। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष दीप भगत नगर अध्यक्ष हंसा दत्त बवाडी, मंडल अध्यक्ष ध्यान सिंह नेगी, चंदन भगत, राजेंद्र सिंह जसवाल, विनोद भार्गव समेत भाजपाई मौजूद थे।

    पढ़ें:-उत्तराखंड में आप को झटका, बल्ली सिंह चीमा ने भी कहा अलविदा