Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में आप को झटका, बल्ली सिंह चीमा ने भी कहा अलविदा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 18 Sep 2016 07:00 AM (IST)

    आप पार्टी को उत्तराखंड में फिर से बड़ा झटका लगा। जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

    बाजपुर, [उधमसिंह नगर]: आप पार्टी को उत्तराखंड में फिर से बड़ा झटका लगा। जनकवि बल्ली सिंह चीमा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश आप की प्रदेश कार्य परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनूप नौटियाल भी पार्टी छोड़ चुके हैं।
    'ले मशालें चल पड़े हैं, लोग मेरे गांव के' इस जनगीत के रचायिता एवं राष्ट्रीय स्तर के जनकवि बल्ली सिंह चीमा के आम आदमी पार्टी छोड़ने से उत्तराखंड में पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-आप से अलग होकर अनूप नौटियाल ने गठित किया हमारा उत्तराखंड मंच
    इस्तीफे की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यशैली जन विरोधी है। इसके चलते उन्हें यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने बताया कि पार्टी की अनुशासन समिति व प्रदेश कमेटी के सदस्यता को वह पूर्व में ही छोड़ चुके हैं। वर्ष, 2014 में चीमा आप के टिकट पर विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

    पढ़ें-उत्तराखंड भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर दंगल

    पढ़ें: आगामी चुनाव में फिर से लहराएगा कांग्रेस का परचमः हरीश रावत