Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप से अलग होकर अनूप नौटियाल ने गठित किया हमारा उत्तराखंड मंच

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 02:49 PM (IST)

    आप से अलग हुए प्रदेश कार्यपरिषद के पूर्व अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने हमारा उत्तराखंड मंच (हम) का गठन किया। उन्होंने कहा कि यह मंच भाजपा-कांग्रेस में किसी भी तरह के विलय नहीं करेगा।

    देहरादून, [जेएनएन]: आप से अलग हुए प्रदेश कार्यपरिषद के पूर्व अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने हमारा उत्तराखंड मंच (हम) का गठन किया। उन्होंने कहा कि यह मंच भाजपा-कांग्रेस में किसी भी तरह के विलय नहीं करेगा।
    आगामी विधानसभा चुनाव के देखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर भी संगठन तैयार होने लगे हैं। हाल ही में आप में रहे सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अलग से मंच का गठन कर लिया है। उत्तराखंड हमारा मंच (हम) में संरक्षक की भूमिका अनूप नौटियाल स्वंय संभालेंगे। इसके अलावा रणवीर चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंडः कांग्रेस में फिर सेंधमारी कराने की कमान इन दिग्गजों के हाथों में
    पत्रकारों से बातचीत में अनूप नौटियाल ने कहा कि आप में रहकर हमने ऊर्जा निगम से लेकर चाय बगान तक का मामला उठाया। इसके बावजूद पार्टी का इसमें समर्थन नहीं मिला। इसके विपरीत पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करने वालों पर ही उल्टा कार्रवाई की गई। इसी कारण कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ने का लिया निर्णय।

    पढ़ें-सीएम का सिर्फ एक ही काम, केंद्र को दोष देनाः अजय भट्ट
    उन्होंने कहा कि मंच का चुनाव लडने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। क्योंकि मंच के पास धन बल नहीं है, पर जज्बा भरपूर है। मंच के अध्यत्र रणवीर चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने ही कार्यकर्ताओं को इस दिन के लिए मजबूर किया। एक-एक करके सभी कार्यकर्ता पार्टी को तिलांजलि दे रहे हैं।

    पढ़ें: आगामी चुनाव में फिर से लहराएगा कांग्रेस का परचमः हरीश रावत
    उन्होंने कहा कि आप के संविधान में स्वराज से लेकर आंतरिक लोकतंत्र की बात है। इसके बावजूद इनपर अमल नहीं हो रहा है। ऐसे लोग एक दिन अरविंद केजरीवाल को भी चौराहे पर ला खडा करेंगे।
    पढ़ें-उत्तराखंड में कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं किशोर: नैथानी

    पढ़ें-उत्तराखंड भाजपा में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर दंगल