Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंडः कांग्रेस में फिर सेंधमारी कराने की कमान इन दिग्गजों के हाथों में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 11:19 AM (IST)

    दलबदल कानून के तहत बर्खास्त हुए कांग्रेस के दस पूर्व विधायक पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब भाजपा की नजरें कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं पर भी टिकी हैं।

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: दलबदल कानून के तहत बर्खास्त हुए कांग्रेस के दस पूर्व विधायक पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं। अब भाजपा की नजरें कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं पर भी टिकी हैं। इनमें कई ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो 2012 के विधानसभा चुनाव में या तो चुनाव हार गए थे या फिर कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे थे। भाजपा ने ऐसे इच्छुक नेताओं को भाजपा में शामिल कराने की मुहिम पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और डॉ. हरक सिंह रावत के हाथ में सौंप दी है।
    पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और डॉ. हरक सिंह रावत श्रीनगर से ही अपने इस अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। श्रीनगर में भाजपा की जनसभा में भी कांग्रेस के ऐसे ही कुछ नेताओं के भाजपा में शामिल होना तय माना जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-सीएम का सिर्फ एक ही काम, केंद्र को दोष देनाः अजय भट्ट
    सूत्रों के अनुसार बीते रोज ही कांग्रेस पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित की गईं पौड़ी जिला पंचायत की अध्यक्ष दीप्ती रावत व रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर सकती हैं। श्रीनगर में होने वाली इस जनसभा में भाजपा के राज्य प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद रहेंगे।

    पढ़ें: 2019 में राजनीति से संन्यास लेंगे भगत सिंह कोश्यारी
    13 सितंबर को इसी तर्ज पर उत्तरकाशी में भी पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत जनसभा करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार उत्तरकाशी में भी कांग्रेस के कुछेक पुराने नेताओं को भाजपा में शामिल कर सत्तारूढ़ पार्टी को बड़ा झटका देने की तैयारी है।

    पढ़ें: भ्रष्टाचार का पर्याय बनी मेरा गांव मेरी सड़क योजना
    इस जनसभा के दौरान गंगोत्री विधानसभा सीट से 2012 में बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके एक कांग्रेसी नेता को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई जा सकती है। घनसाली विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के भाजपा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

    पढ़ें: आगामी चुनाव में फिर से लहराएगा कांग्रेस का परचमः हरीश रावत
    भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने भी पार्टी की इस रणनीति के साफ संकेत दे दिए हैं। बंसल का कहना है कि प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों के जो लोग राज्य के हित में भाजपा से जुड़ने के इच्छुक हैं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा व डॉ. हरक सिंह रावत प्रदेशभर का दौरा कर उनको भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे।
    यानी, साफ है कि भाजपा अगले कुछ दिनों तक सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में बड़ी सेंधमारी की तैयारी में है। साथ ही, सोमवार को श्रीनगर से इसका आगाज भी होने जा रहा है।
    पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री हरक सिंह की पत्नी समेत दो कांग्रेस नेत्री पार्टी से बर्खास्त