Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम का सिर्फ एक ही काम, केंद्र को दोष देनाः अजय भट्ट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2016 06:00 AM (IST)

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने केंद्रीय सहायता को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत का काम सिर्फ केंद्र को दोष देना है।

    नैनीताल, [जेएनएन]: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने केंद्रीय सहायता को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत का काम सिर्फ केंद्र को दोष देना है। नैनीताल राजभवन में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बाद पत्रकारों से मुखातिब भट्ट ने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र से मिली मदद का न उपभोग प्रमाण पत्र देती है, ना गुणवत्ता की मॉनिटरिंग कर रही है। मुख्यमंत्री का काम सिर्फ केंद्र पर दोषारोपण रह गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तराखंड: पूर्व मंत्री हरक सिंह की पत्नी समेत दो कांग्रेस नेत्री पार्टी से बर्खास्त
    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को हर मदद देने को तैयार है। भाजपा की केंद्र सरकार ने विकास को राजनीती से परे रखा है। अब तक मोदी सरकार राज्य को 25 हजार करोड़ जारी कर चुकी है।

    पढ़ें: आगामी चुनाव में फिर से लहराएगा कांग्रेस का परचमः हरीश रावत
    मुख्यमंत्री पर हमलावर भट्ट ने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार जिला प्लान तक तैयार नहीं कर पाई है। ऑल वेदर रोड के लिए केंद्र ने बजट मंजूर कर दिया है। मगर, सीएम बदनाम करने के लिए केंद्र पर दोष लगाते हैं।

    पढ़ें: भ्रष्टाचार का पर्याय बनी मेरा गांव मेरी सड़क योजना
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्तर के लोग कांग्रेस छोड़ गए। इसके बाद भी सीएम आरोपों से बाज नहीं आ रहे। इस दौरान विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल, विधायक काशीपुर हरभजन चीमा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज साह, दयाकिशन पोखरिया, मनोज जोशी मौजूद रहे।
    पढ़ें: 2019 में राजनीति से संन्यास लेंगे भगत सिंह कोश्यारी