Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार का पर्याय बनी मेरा गांव मेरी सड़क योजना

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 11:04 PM (IST)

    केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है।

    चंपावत, [जेएनएन]: केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मदद को लेकर सीएम झूठ बोलना बंद करें। वह जनता के सामने आंकड़ों के साथ आएं, असल बात तब सामने आएगी।
    भाजपा जिलाध्यक्ष हिमेश कलखुड़िया के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में टम्टा ने कहा कि प्रदेश की अधिकांश सड़कों को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील कर दिया है। गांव घरों की सड़कें पीएमजीएसवाई के माध्यम से बनाई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-आगामी चुनाव में फिर से लहराएगा कांग्रेस का परचमः हरीश रावत
    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत यह बताएं कि आखिर इन सड़कों के लिए मिलने वाला पैसा कहां जा रहा है। टम्टा ने कहा कि सरकार मेरा गांव मेरी सड़क योजना के माध्यम से उस रकम को खपा रही है। लाखों के काम अपने कार्यकर्ताओं को दिए जा रहे हैं। धन की जमकर बंदरबांट हो रही है। प्रदेश में मेरा गांव मेरी सड़क योजना भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है।

    पढ़ें-भगत सिंह कोश्यारी ने दिए संकेत, चुनाव से पहले फिर टूटेगी हरीश रावत सरकार
    केंद्रीय मंत्री टम्टा ने केंद्र सरकार की ओर से जिले को मनरेगा, बीएडीपी व अन्य मदों में दी गई धनराशि की जानकारी देने के साथ ही बताया कि जल्द ही चंपावत में आकाशवाणी केंद्र खुलेगा। इसके लिए पुनेठी में जमीन तलाश ली गई है। प्रस्ताव मिलने ही उस पर कार्य शुरू हो जाएगा।

    पढ़ें-सोशल साइट पर भाजपा पर हमले को कांग्रेस तैयार, जारी किया कार्टून
    उन्होंने बताया कि टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे के चौड़ीकरण को केंद्र सरकार ने तीन सौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। सीमांत के लोगों की मांग पर उन्होंने बीएसएनएल के जीएम को कारी में जल्द से जल्द मोबाइल टावर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान केसी पुनेठा, हेमा जोशी, प्रकाश तिवारी, गोविंद सामंत, कैलाश अधिकारी, मदन महर आदि मौजूद रहे।
    पढ़ें-उत्तराखंड: कोश्यारी की नाराजगी पर हाईकमान सतर्क