अब गोवा की तरह मसूरी में भी किराये पर मिलेगी बाइक
अब मसूरी में भी किराये पर मोटरसाइकिल और स्कूटी मिलेगी, जिससे आप मसूरी की सैर कर सकते हैं।
मसूरी (देहरादून)। अब मसूरी में भी किराये पर मोटरसाइकिल और स्कूटी मिलेगी, जिससे आप मसूरी की सैर कर सकते हैं। इसके लिए मसूरी में एक आवेदक को परिवहन विभाग ने लाइसेंस प्रदान किया है। बीते रोज एसएचओ मसूरी कमलेश नंबूरी ने दुपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा के लिए समय में ढील, ज्यादा लोग कर सकेंगे दर्शन
लाइब्रेरी बाजार स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में लाइसेंस धारक शालीन गोयल बताया कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने ऋषिकेश-गोवा की तर्ज पर उन्हें उत्तराखंड के लिए किराये पर दुपहिया वाहन संचालित करने का अगले पांच वर्षों तक का लाइसेंस दिया है।
पढ़ें- यात्री रात आठ बजे के बाद नहीं जा पाएंगे बदरीनाथ
उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके बेड़े में 11 दुपहिया वाहन हैं, जिनमें स्कूटी का प्रतिदिन का किराया 900 रुपये और मोटरसाइकिल का प्रतिदिन किराया 1100 रुपये रखा गया है। वाहनों में ईंधन की व्यवस्था किरायेदार को खुद करनी पड़ेगी। प्रेसवार्ता में भरत कुमई, मोहनलाल, शुभम सिंगला, जुगमंदर दास, संजय गुप्ता, अमन गोयल, बृजमोहन गोयल आदि उपस्थित थे।
पढ़ें- केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल की अनिवार्यता खत्म
यह होगी प्रक्रिया
किराये पर वाहन लेने के लिए पर्यटकों को दो आइडी प्रूफ की कॉपी, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल होगा। साथ ही उन्हें 5000 रुपये की सिक्योरिटी रकम भी जमा करनी होगी, जो बाद में वापस हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।